शौक से खाते हैं स्वीट कॉर्न तो जान लें ये 5 हैरान करने वाले फायदे

Sweet Corn Khane Ke Fayde: स्वीट कॉर्न सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि, सेहत से भी भरपूर है. स्वीट कॉर्न को आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sweet Corn Benefits: स्वीट कॉर्न खाने के फायदे.

Sweet Corn Benefits In Hindi: स्वीट कॉर्न जिसे मकई के नाम से भी जाना जाता है. बारिश के मौसम में भुट्टा खाना हर किसी को पसंद होता है. हर गली और नुक्कड में आपको भुट्टा सेंकता वेंडर मिल जाएगा. मीठे और खट्टेपन का स्वाद सोचकर ही मुंह में पानी जा जाता है. आपको बता दें कि स्वीट कॉर्न सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि, सेहत से भी भरपूर है. रोजाना स्वीट कॉर्न खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि स्वीट कॉर्ट में  मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन ए, लो कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन सी, थायमिन, नियासिन जैसे गुण पाए जाते हैं. आप स्वीट कॉर्न को कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किसे और क्यों करना चाहिए इसका सेवन.

स्वीट कॉर्न खाने के फायदे- (Sweet Corn Khane Ke Fayde)

1. एनर्जी- 

कॉर्न में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर को एनर्जी देने में मददगार है. अगर आप एनर्जी की कमी महसूस करते हैं तो इसको डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

2. पाचन- 

स्वीट कॉर्न में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मददगार है. जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हैं उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के हैं शौकीन तो घर पर झटपट ऐसे बनाएं बेसन के लड्डू, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी 

Advertisement

Photo Credit: iStock

3. मोटापा-

स्वीट कॉर्न में हाई फाइबर और कम कैलोरी होने के कारण यह लंबे समय तक पेट भरा रखने और वजन को कंट्रोल करने में मददगार है. 

Advertisement

4. हार्ट- 

स्वीट कॉर्न में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार है.

Advertisement

5. स्किन-

स्वीट कॉर्न में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी रखने में मददगार है. स्किन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध