World's Most Costly Mango: दुनिया का सबसे महंगा आम जिसकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में

World's Most Costly Mango: आम को फलों का राजा कहा जाता है. आम स्वाद के साथ सेहत के लिए गुणकारी माने जाते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में जानते हैं. जिसकी कीमत साधारण आमों की तुलना में बहुत ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Costly Mango: संकल्प परिहार ने चेन्नई जाने के दौरान ट्रेन में एक व्यक्ति से आम के पौधे खरीदे थे.

World's Most Costly Mango:  आम को फलों का राजा कहा जाता है. आम स्वाद के साथ सेहत के लिए गुणकारी माने जाते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में जानते हैं. जिसकी कीमत साधारण आमों की तुलना में बहुत ज्यादा है. क्योंकि ये रुपए में नहीं बल्कि लाखों में है. जी है आपने बिल्कुल सही सुना. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी आम की कीमत 2.70 लाख रुपये है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के संकल्प परिहार ने चेन्नई जाने के दौरान ट्रेन में एक व्यक्ति से आम के पौधे खरीदे थे. घर लौटकर आने पर अपने बगीचे में ये आम के पेड़ लगाए. पेड़ बड़े होने पर इन पर गहरे लाल रंग के आम हुए. उन्होंने इन आमों को अपनी मां दामिनी का नाम दिया. 

जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक बाजार में एक किलाग्राम मियाजाकी आम की कीमत 2.70 लाख रुपये है. ये दुनिया के सबसे महंगे आमों में से एक हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर के संकल्प परिहार ने आम के पेड़ों की सुरक्षा के लिए चार गार्ड्स और छह कुत्ते तैनात किए हैं जो दिनरात इनकी निगरानी करते हैं.

जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक बाजार में एक किलाग्राम मियाजाकी आम की कीमत 2.70 लाख रुपये है.Photo Credit: mangoes

Advertisement

संकल्प परिहार ने बताया कि आम का उत्पादन करने वाले और फलों के शौकीन उन्हें इन आमों के लिए बड़ी कीमत देने की पेशकश कर चुके हैं. लेकिन वह इन आमों को बचना नहीं चाहते बल्कि इन आमों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा पौधें उगाने के लिए करेंगे."

Advertisement

मध्य प्रदेश हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर आर एस कटारा ने बताया कि उन्होंने इन आमों के पेड़ों को देखा है. इस पर लगने वाले आम भारत में दुलर्भ हैं. उन्होंने कहा, "ये महंगे इसलिए हैं, क्योंकि इनका उत्पादन बहुत कम होता है. इनका स्वाद बहुत मीठा होता है. ये दूसरे आमों से अलग दिखते हैं. विदेश में लोग इन्हें उपहार में देते हैं.

Advertisement

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: अख़बारों में MVA और महायुति में ऐड वॉर