Underarms Odour Remedies: पसीने की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Underarms Odour: कुछ लोगों को गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में पसीना निकलता है. लेकिन कई बार ये बहने वाला पसीना भी काफी परेशानी का सबब बनता है. बहुत से लोगों को अंडरआर्म, पांवों, हथेली में पसीने की बदबू से शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Remedies For Underarms Odour: पसीना सिर्फ शर्मिंदगी ही नहीं शरीर में फंगल इन्फेक्शन की वजह भी बन सकता है.

Home Remedies For Underarms Odour:  कुछ लोगों को गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में पसीना निकलता है. लेकिन कई बार ये बहने वाला पसीना भी काफी परेशानी का सबब बनता है. बहुत से लोगों को अंडरआर्म, पांवों, हथेली में पसीने की बदबू (Remedies For Underarms Odour) से शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है. और पसीना सिर्फ शर्मिंदगी ही नहीं शरीर में फंगल इन्फेक्शन की वजह भी बन सकता है. वास्तव में पसीना पूरी तरह से गंधरहित होता है. यानी इसमें किसी तरह की बदबू नहीं होती, लेकिन जब पसीना त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया से मिलता है, तो पसीने से बदबू (Underarms Odour) आने लगती है. लेकिन पसीने की बदबू (Underarms Odour Remedies)  को दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. 

पसीने की बदबू को दूर करने में मददगार हैं ये उपायः

1. आलूः

आलू को सब्जी बनाने के लिए ही नहीं बल्कि पसीने की बदबू को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कच्चे आलू के स्लाइस रगड़ने से पसीने की बदबू से छुटकारा मिल सकता है. 

आलू को सब्जी बनाने के लिए ही नहीं बल्कि पसीने की बदबू को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

2. गुलाब जलः

अगर आपको भी पसीना निकलता है और उस पसीने से बदबू आती है तो आप गुलाब जल को पानी में डालकर नहाएं. इससे शरीर तरोताजा और पसीने की बदबू को दूर किया जा सकता है.

Advertisement

3. नीम की पत्तीः

अगर पसीने की बदबू से परेशान हैं तो आप नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर उस पानी से नहाएं. इससे पसीने की बदबू को भी दूर और बैक्टीरिया से भी बचा जा सकता है.

Advertisement

4. वेकिंग सोडाः

वेकिंग सोडा पसीने की बदबू को दूर करने में अहम भूमिका निभा सकता है. वेकिग सोडा को पानी और नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अंडर आर्म्स में 10 मिनट तक लगा कर ताजे पानी से धो लें, इससे पसीने की बदबू को दूर किया जा सकता है. 

Advertisement

Coping And Hoping | COVID-19 and Mental Health: Psychiatrist Dr. Samir Parikh से खास बातचीत

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका