Dark Elbows And Knees Remedies: अपनाएं ये 6 आसान घरेलू नुस्खे, मिनटों में चमक उठेंगे कोहनी और घुटने

Dark Elbows And Knees Remedies: कोहनी और घुटने पर जमी डार्कनेस हटाना आसान काम नहीं. पर रेगुलर रूटीन से आप इस काम को आसान कर सकते हैं. घर में मौजूद इन चीजों का नियमित इस्तेमाल कर आप कोहनी और घुटने की त्वचा को चमका सकती हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Dark Elbows Remedies: खीरा भी शानदार ब्लीचिंग एजेंट है.

Dark Elbows And Knees Remedies:  नए जमाने के ट्रेंड्स भी नए हैं. अब विदाउट स्लीव्स, शोल्डर लेस ड्रेस या मिनी स्कर्ट पहनना ट्रेंड में है. ड्रेस जितना ट्रेंडी होगा वो खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए मेहनत भी उतनी ही ज्यादा करवाएगा. स्लीवलेस या मिनी स्कर्ट पहनने के लिए वैक्सिंग करवाने की याद तो रहती है लेकिन कोहनी और घुटने पर नजर नहीं जाती. जब आप कोई रिवीलिंग ड्रेस पहने तो इन्हें चमकाना भी तो जरूरी है. चेहरे का ध्यान रखना तो आसान होता है. पर कोहनी और घुटने की जिद्दी स्किन को मनाना मुश्किल है, लेकिन याद रखें नामुमकिन नहीं. यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिनके जरिए आप कोहनी और घुटने भी चमका सकते हैं.

कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के घरेलू उपायः

1. नींबूः

नींबू में स्किन ब्लीच करने के गुण होते हैं, जो त्वचा पर निखार लाते हैं. बस नीबू लीजिए उसे थोड़ी देर कोहनी और घुटनों पर मसलिए. कुछ देर कोहनी और घुटने ऐसे ही छोड़ दीजिए. कम से कम 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लीजिए. इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक दोहराएं इससे कोहनी और घुटने का कालापन दूर हो सकता है.

2. दही

दही में स्किन टोन को हल्का करने के गुण मौजूद हैं. अमूमन कोहनी और घुटने हाथ और पैर की स्किन से ज्यादा डार्क हो जाते हैं. दही की मसाज से उन्हें सामान्य रंग में लाया जा सकता है. दही को भी कोहनी और घुटने में मसाज के बाद कुछ देर छोड़ दें. दस मिनट बाद धोने पर आप फर्क महसूस कर सकती हैं.

Advertisement

दही में स्किन टोन को हल्का करने के गुण मौजूद हैं.Photo Credit: iStock

3. कच्चा दूध और ब्रेडः

टैनिंग या स्किन की डार्कनेस दूर करने का ये एक नायाब तरीका है. कच्चे दूध में ब्रेड को भिगोएं. इसे कोहनी और घुटने पर रगड़ें. थोड़ी देर मसाज के बाद उसे सूखने दें. इसे भी दस मिनट बाद धो लें. दूध स्किन को चमकाने में कारगर है और ब्रेड स्क्रबर का काम कर सकती है.

Advertisement

4. खीराः

खीरा भी शानदार ब्लीचिंग एजेंट है. खीरे की स्लाइस काटें. इसे कोहनी और घुटने पर मले. एक पतली स्लाइस में काम नहीं होगा. इसलिए जरूरत के मुताबिक स्लाइस काटते जाएं और लगाते जाएं. थोड़ी देर बाद खीरा लगे एरिया को वॉश कर लें.

Advertisement

5. शहदः

स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए शहद एक अच्छा विकल्प है. इसे अकेले इस्तेमाल करें तो त्वचा को चमकाता है और अगर दो बूंद नीबू के साथ मिलाकर इसे लगाएं तो निखरी और चमकदार त्वचा पाना आसान है. इस मिक्चर को कोहनी, घुटने पर लगाएं और थोड़ी देर में धो लें. कुछ दिन लगातार ये नुस्खा आजमाने के बाद आ अंतर महसूस कर सकते हैं.

Advertisement

6. चीनीः

घर में मौजूद शक्कर भी नेचुरल स्क्रबिंग एजेंट होती है. इसे थोड़ा महीन कर लें. इसमें ऑलिव ऑयल की दो बूंद डालें. इससे कोहनी और घुटने की मसाज करें. ये मिश्रण डेड स्किन निकालने में कारगर है. इस नुस्खे को रेगुलर यूज करके आप क्लीन कोहनी और घुटने पा सकते हैं.

Breastfeeding Week : बच्‍चे को ऊपर का दूध पिलाना गलत है? डॉ. नुपूर गुप्‍ता से जानें हर सवाल का जवाब

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!