Dal Pakwan Recipe: खाना है कुछ टेस्टी और कुरकुरा तो ट्राई करें शेफ संजीव कपूर की ये स्वादिष्ट सिंधी दाल रेसिपी

संजीव कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दाल पकवान की रेसिपी शेयर की है. दाल पकवान खास किस्म की सिंधी डिश है. जिसमें चने की दाल की दाल का उपयोग होता है. साथ में बनती है कुरकुरी पपड़ी, जिसे पकवान कहा जाता है, जिसके साथ ये दाल खाई जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दाल पकवान खास किस्म की सिंधी डिश है.

Dal Pakwan Recipe: वीकेंड यानि ऐसा दिन जब मन करता है कोई टेस्टी सी, अलग सी डिश मिल जाए. उस खाने में अगर देसी टेस्ट का तड़का हो तो बात ही क्या. समझ लीजिए कि संडे बन गया खास. अगर आपको भी तलाश है ऐसी ही रेसिपी की जो आसानी से बन भी जाए और उसका स्वाद भी जरा अलग हो. तो, सेलिब्रेटी शेफ संजीव कपूर की बताई रेसिपी आपके बड़े काम की है. जो आसानी से बन कर तैयार भी होगी. और आम नाश्ते से कुछ अलग भी होगी. संजीव कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये रेसिपी शेयर की है.

क्या है दाल पकवान

संजीव कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दाल पकवान की रेसिपी शेयर की है. दाल पकवान खास किस्म की सिंधी डिश है. जिसमें चने की दाल की दाल का उपयोग होता है. साथ में बनती है कुरकुरी पपड़ी, जिसे पकवान कहा जाता है, जिसके साथ ये दाल खाई जाती है. चलिए जानते हैं दाल पकवान की सामग्री और विधि.

Advertisement

सामग्री

दाल बनाने के लिए आपको चाहिए चना दाल, नमक और अन्य जरूरी मसाले, तड़का लगाने के लिए तेल, जीरा, कड़ी पत्ता, हरी मिर्च और हींग

Advertisement

विधि

सबसे पहले चना दाल को पकने के लिए रखना है. दाल पकाने से पहले उसे कुछ घंटे भिगोकर जरूर रखें. अब दाल को कुकर में दाल डालें. वो पूरी तरह भीग जाए इतना पानी डालें. इसी दाल में नमक, लाल मिर्च और हल्दी डालें और अमचूर पाउडर डालें. जब तक दाल उबल रही है आप पपड़ी बनाने की तैयारी कर सकते हैं. पापड़ी बनाने के लिए एक थाली में मैदा, आटा, रवा लें और मिक्स कर लें. इसमें कुटी हुई काली मिर्च और जीरा भी मिलाएं. पानी से थोड़ा टाइट आटा गूंथ लें. इसकी पपड़ी बेलकर तेल में डीप फ्राई करें.

Advertisement

दाल उबल जाए तो उसमें छौंक लगाने की तैयारी करें. छौंक के लिए तेल गर्म करें. उसमें जीरा, करी पत्ता, हरी मिर्च, हींग, लाल मिर्च डालें और दाल डाल दें. दाल में जब उबाल आ जाए तो उसे पपड़ी के साथ सर्व करें. संजीव कपूर की इस रेसिपी को लोगों ने खासा पसंद किया है.

Advertisement

Periods: यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत...एक्ससपर्ट से जानें

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार