फोटो में सबसे आगे दिख रहा यह लड़का है बॉलीवुड का सुपरस्टार, दी है एक से बढ़ कर एक रोमांटिक फिल्में, पहचाना ?

फोटो में फ्रेंड्स के साथ दिख रहा यह बच्चा बॉलीवुड का सुपरस्टार है. इसने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी है. दुनिया भर में यह लोकप्रिय है. इसने सभी टॉप हीरोइनों के साथ काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फोटो में सबसे आगे दिख रहा यह लड़का है बॉलीवुड का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

Celeb Childhood Photo : फोटो में फ्रेंड्स के साथ दिख रहा यह बच्चा बॉलीवुड का सुपरस्टार है. इसने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी है. दुनिया भर में यह लोकप्रिय है. इसने सभी टॉप हीरोइनों के साथ काम किया है. रोमांस किंग, किंग खान, बॉलीवुड का बादशाह जैसे कई नाम हैं इसके. यह और इसका परिवार आए दिन सुर्खियों में रहता है. इसकी वाइफ बेटी और बेटा भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. इसकी बेटी जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली है. 

शायद आपने इस फोटो को पहचान लिया हो और अब तक नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह शाहरुख खान के बचपन की फोटो है. एक्टर ने 1988 में फौजी से डेब्यू किया था. शाहरुख खान ने नई दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल में पढ़ाई की थी. यह एक्टर के कॉलेज के दिनों की फोटो है. फोटो में शाहरुख अपने दोस्तों के साथ पोज दे रहे हैं. फोटो में शाहरुख मूंछों के साथ दिख रहे हैं. वह ग्रे सूट में है और सबसे आगे खड़े हैं. 

स्कूल से पास आउट होने के बाद शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन किया, लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी और एक्टर बनने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लिया. कुछ समय थिएटर मे काम करने के बाद उन्हें टीवी शो फौजी मिला और इस शो से वह पहचाने जाने लगे. 1992 में उन्होंने फिल्म दीवाना में बॉलीवुड में डेब्यू किया. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
3 बड़ी खबरें : Ceasefire पर पाक को वार्निंग | Border पर कैसे हैं हालात? | भारत-पाक DGMO करेंगे बात