विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

ऐसा है 'दीया और बाती हम' की आईपीएस संध्या राठी, यानी दीपिका सिंह का असली रूप...

ऐसा है 'दीया और बाती हम' की आईपीएस संध्या राठी, यानी दीपिका सिंह का असली रूप...
नई दिल्ली: एक वक्त था, जब देश की समूची आबादी के लिए नायक-नायिका का अर्थ सिर्फ फिल्मी सितारे हुआ करता था, और लोकप्रियता पर उनका एकाधिकार था, लेकिन सैटेलाइट टीवी के ज़माने में टीवी धारावाहिकों के सितारों के जलवे भी किसी कदर कम नहीं... टीवी पर सीरियलों में दिखने वाले कलाकारों की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी है कि वक्त-वक्त पर बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों ने भी घर-घर के दर्शकों तक पहुंचने के लिए टीवी के छोटे पर्दे का सहारा लिया है, और रुपहले पर्दे पर फिल्मों की रिलीज़ से पहले प्रचार का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म भी टीवी ही रह गया है...

खैर, भूमिका काफी हो गई... अब उस मकसद पर आते हैं, जिसकी वजह से यह ख़बर बनाई गई है... स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक 'दीया और बाती हम' की नायिका आईपीएस अफसर संध्या राठी को टीवी सीरियलों का शौकीन हर शख्स जानता और पसंद करता है... सीरियल में संध्या का किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह का नाम शायद कुछ कम लोग जानते होंगे, क्योंकि देखने वालों के लिए वह चेहरा ईमानदार, कर्मठ आईपीएस अधिकारी संध्या राठी का ही रहता है...

आइए, आज हम आपको मिलवाते हैं पर्दे के पीछे की दीपिका सिंह से, जिनका सामान्य रूप वैसे तो बिल्कुल वैसा ही है, जैसी वह सीरियल में दिखाई देती हैं, लेकिन इन तस्वीरों में उन्होंने आईपीएस की वर्दी की जगह आम लड़कियों जैसी पोशाकें ही पहनी हैं, और वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, अपनी हर पोशाक में, अपने हर अंदाज़ में...

ये सभी तस्वीरें दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद अपलोड की हुई हैं, और उनके चाहने वाले उन पर कमेंट भी ढेरों किया करते हैं, लेकिन कुछ तस्वीरें सचमुच इतनी मोहक लगीं कि हम आपको दिखाने के लिए ले आए...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका सिंह, आईपीएस संध्या राठी, दीया और बाती हम, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, Deepika Singh, IPS Sandhya Rathi, Diya Aur Baati Hum, Instagram, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com