विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2014

किम कर्दाशियां बनेंगी बिग बॉस की मेहमान

किम कर्दाशियां बनेंगी बिग बॉस की मेहमान
मुंबई:

रियलिटी टीवी की क्वीन कही जाने वाली किम कर्दाशियां भारत के लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस की मेहमान बनने वाली हैं। बिग बॉस में एंट्री के साथ ही किम पहली बार भारत की भी मेहमान बनने जा रही हैं।

किम के बिग बॉस में आने से इसके निर्माता और चैनल को उम्मीद है की दुनिया भर का दिल जीतने वाली किम भारत में भी दर्शकों का दिल जीतेंगी, क्योंकि यहां भी उनके फैन्स और चाहने वालों की कमी नहीं है।

किम 22 नवंबर को बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगी, लेकिन वह कब तक या कितनी देर वहां रहेंगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

बिग बॉस में एंट्री के लिए किम भी उत्साहित हैं और अपने संदेश में कहा है 'नमस्ते इंडिया। मैं किम कर्दाशियां आ रही हूं इंडिया बिग बॉस के घर में'।

सूत्रों के मुताबिक किम ने बिग बॉस के अलावा मुंबई का गेटवे ऑफ़ इंडिया भी देखने और भारत की पहचान कही जानेवाली साड़ी भी पहनने की इच्छा जताई है।

बिग बॉस ने मनोरंजन का तड़का लगाने और टीआरपी हासिल करने के लिए पहले भी विदेशी कलाकारों को बिग बॉस के घर में बुलाया जा चुका है और इन विदेशी कलाकारों ने दर्शकों को भी खूब आकर्षित किया। पिछले कई सीजन में जेड गुडी, क्रिकेटर एंड्रू साइमंड्स, पामेला एंडरसन, महाबली खली, सनी लियोनी और सोफिया हयात जैसी हस्तियां बिग बॉस के मेहमान बन चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किम कर्दाशियां, बिग बॉस, बिग बॉस में किम, बिग बॉस 8, Kim Kardashian, Bigg Boss 7, Bigg Boss 8