विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कैटरीना कैफ ने दी यह सलाह...

कैटरीना ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया से सिर्फ सकारात्‍मकता लेती हूं और सभी तरह की नफरत, आलोचना और नकारात्‍मकता से दूर रहती हूं. यही सब को करना चाहिए, क्‍योंकि यही सबसे असान तरीका है.'

दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कैटरीना कैफ ने दी यह सलाह...
नई दिल्‍ली: पिछले दो दिनों में दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी और 'दंगल' फेम एक्‍ट्रेस फातिमा सना शेख अपने ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. ऐसे में कैटरीना कैफ ने इन सभी एक्‍ट्रेस को सोशल मीडिया पर एक्‍ट्रेसस के कपड़ों को लेकर दी जाने वाली जबरदस्‍ती की सलाह और आलोचना से निपटने की सलाह देते हुए कहा है कि ट्रोल को तवज्‍जों ही न दें. दीपिका पादुकोण ने इंस्‍टाग्राम पर अपने फोटोशूट का एक फोटो पोस्‍ट किया जिसमें वह काफी छोटे शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. यह पिक्‍चर उनके एक मैग्‍जीन के लिए किए गए फोटोशूट का है जिसके लिए उन्‍हें शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

वहीं 'दंगल' में महावीर फोगाट बने आमिर खान की बेटी गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख ने माल्‍टा के बीच के जैसे ही अपने स्विम सूट के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए, लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. रमजान के इस महीने में फातिमा का यह बिकनी रूप कई लोगों की भावनाओं को आहत कर गया है तो कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर 'बेशर्मी' कहा है. कैटरीना कैफ, जिन्‍होंने हाल ही में सोशल मीडिया (फेसबुक और इंस्‍टाग्राम) जॉइन किया है, ने शुक्रवार को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्‍फरेंस के दौरान कहा, 'मैं सोशल मीडिया से सिर्फ सकारात्‍मकता लेती हूं और सभी तरह की नफरत, आलोचना और नकारात्‍मकता से दूर रहती हूं. यही सब को करना चाहिए, क्‍योंकि यही सबसे असान तरीका है.'

कैटरीना ने कहा, 'कभी-कभी आपको अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से अच्‍छे फेडबैक और प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, बस उसी पर ध्‍यान देना चाहिए, न कि नकारात्‍मकता पर.'

लगता है कि कैटरीना की इस सलाह से पहले ही दीपिका पादुकोण और फातिमा सना शेख भी ट्रोल्‍स से निपटने के लिए यही तरीका अपना रही हैं. इन दोनों ही एक्‍ट्रेस ने किसी भी ट्रोलिंग का कोई जवाब नहीं दिया है.'

दीपिका पादुकोण और फातिमा सना शेख को उनके इन इंस्‍टाग्राम पर अपलोड किए गए फोटो के लिए ट्रोल किया गया है.
 

 

कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा को भी पीएम मोदी से घुटने तक की ऊंचाई की ड्रेस पहन कर मिलने के लिए ट्रोल किया गया.
 

लेकिन दीपिका और फातिमा के उलट, प्रियंका चोपड़ा ने अपने हेटर्स को अपने एक और फोटो से करारा जवाब दिया.
 
 

Legs for days.... #itsthegenes with @madhuchopra nights out in #Berlin #beingbaywatch

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


कैटरीना शुक्रवार को मुंबई में अपनी आने वाली फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' के दूसरे गाने 'गलती से मिस्‍टेक' के रिलीज पर पहुंचीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com