सुबह 4 बजे उठकर अक्षय कुमार से मिलने जिम में पहुंचे कपिल शर्मा, खिलाड़ी कुमार ने कॉमेडियन के साथ किया ऐसा, भाग गए सब कुछ छोड़कर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा अपने लाइफ स्टाइल की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह रोज सुबह 4 बजे उठते हैं और वर्कआउट भी करते हैं. अक्षय कुमार अपने फैंस को भी फिट रहने और सुबह जल्दी उठने की सलाह देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा अपने लाइफ स्टाइल की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह रोज सुबह 4 बजे उठते हैं और वर्कआउट भी करते हैं. अक्षय कुमार अपने फैंस को भी फिट रहने और सुबह जल्दी उठने की सलाह देते हैं. इस बीच अभिनेता की बात मानते हुए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी सुबह 4 बजे उठकर जिम गए हैं. लेकिन अक्षय कुमार ने उनकी ऐसा हालत कर दी कि कपिल शर्मा को जिम छोड़कर भागना पड़ा है. 

दरअसल अक्षय कुमार जल्द फिल्म पृथ्वीराज चौहान में नजर आने वाले हैं. वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा एक प्रमोशनल वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें कपिल शर्मा अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं. यह उन दोनों का फनी वीडियो है. जो सुबह 4 बजे का है.

वीडियो में कपिल शर्मा अपने घर पर दिखाई दे रहे हैं. वह सुबह 4 बजे उठकर अक्षय कुमार से जिम में मिलने के लिए तैयार होते हैं. वीडियो में दिखाया है कि उनकी सोसाइटी में भी सुबह 4 बजे उनके अलावा कोई भी नहीं उठा होता है. वह वीडियो में कहते हैं, 'सारी दुनिया कुत्ते और चौकीदार सब सो रहे हैं, सिर्फ मुझे और मेरे इन बंदों को छोड़कर.' उसके बाद कपिल शर्मा अक्षय कुमार से जिम में मिलते हैं.

वीडियो में अक्षय कुमार कपिल शर्मा को अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करवाते हैं. इसके बाद वह बताते हैं कि उन्होंने फिल्म पृथ्वीराज चौहान में कैसे तलवारबाजी की थी. वीडियो में अक्षय कुमार कपिल शर्मा को भी जिम के अंदर तलवारबाजी करने के लिए कहते हैं और उन्हें एक तलवार भी देते हैं. लेकिन कपिल शर्मा तलवार छोड़कर भाग जाते हैं और कहते हैं कि वह शो में मिलेंगे. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और कपिल शर्मा का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध