
आन्या पांडेय की इंस्टाग्राम तस्वीर
नई दिल्ली:
कई बार मजाक-मजाक में ऐसी बात हो जाती है कि हंगामा हो जाता है. ऐसा ही कुछ फराह खान के साथ भी हुआ. उन्होंने चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडेय के इंस्टाग्राम पर ऐसा कमेंट कर दिया कि सब हैरत में रह गए. भावना पांडेय ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बिटिया आन्या की तस्वीर पोस्ट की थी. फोटो में वे बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. उनकी ये फोटो देखकर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान कुंदेर ने चुटीला कमेंट कियाः प्लीज इसका डीएनए टेस्ट कराओ...चंकी पांडेय की बेटी और इतनी प्यारी...इसके बाद कई लोगों ने फराह खान के इस मजाक को खराब बताया तो कई न कहा कि इसे मजाक के तौर पर ही लेना चाहिए. आन्या शाहरुख खान की बेटी सुहाना की अच्छी दोस्त हैं.
यह भी पढ़ेंः 'फ्लॉप' हुए शाहरुख और सलमान तो आमिर खान ने 'खानों के स्टारडम' पर ऐसे ली चुटकी

यह बात किसी से नहीं छिपी है कि फराह खान अपने तीखे मजाक के लिए पहचानी जाती हैं. कई मौकों पर तो वे अपने ऊपर और पति शिरिष कुंदेर पर भी तंज कसने से पीछे नहीं रहती हैं. वैसे भी वे चंकी पांडेय की बहुत अच्छी दोस्तों में से हैं.
Video: चंकी पांडे से खास मुलाकात...
चंकी पांडेय हाल ही में ‘बेगम जान’ में नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. उन्होंने कबीर का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. अब वे तेलुगु फिल्म में भी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. वे अपने दौर के पॉपुलर हीरो में से रहे हैं, और वे 'आंखें', 'विश्वात्मा', 'तेजाब' और 'मिट्टी और सोना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः 'फ्लॉप' हुए शाहरुख और सलमान तो आमिर खान ने 'खानों के स्टारडम' पर ऐसे ली चुटकी

यह बात किसी से नहीं छिपी है कि फराह खान अपने तीखे मजाक के लिए पहचानी जाती हैं. कई मौकों पर तो वे अपने ऊपर और पति शिरिष कुंदेर पर भी तंज कसने से पीछे नहीं रहती हैं. वैसे भी वे चंकी पांडेय की बहुत अच्छी दोस्तों में से हैं.
Video: चंकी पांडे से खास मुलाकात...
चंकी पांडेय हाल ही में ‘बेगम जान’ में नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. उन्होंने कबीर का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. अब वे तेलुगु फिल्म में भी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. वे अपने दौर के पॉपुलर हीरो में से रहे हैं, और वे 'आंखें', 'विश्वात्मा', 'तेजाब' और 'मिट्टी और सोना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं