विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

टीवी के सूरज उर्फ अनस रशीद ने खुद से 14 साल छोटी हीना से की सगाई, यहां देखें तस्वीरें

टीवी के सूरज उर्फ अनस रशीद ने खुद से 14 साल छोटी हीना से की सगाई, यहां देखें तस्वीरें
अनस रशीद ने सोमवार को हीना से सगाई की.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के चर्चित कार्यक्रम 'दिया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभाकर चर्चित हुए अनस रशीद ने सोमवार को एक प्राइवेट समारोह में सगाई कर ली है. अनस और उनकी मंगेतर हीना की सगाई की तस्वीरें अनस के नाम से बने एक अनवेरिफाइ़ड इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई हैं. हीना और अनस की उम्र में 14 साल का अंतर है और वह पंजाब के मालेरकोटला की रहने वाली हैं जहां अनस का परिवार रहता है. दो सप्ताह पहले ही अनस ने कहा था कि वह अपने परिवार के पसंद की लड़की से ही शादी करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने हीना की तस्वीर देखे बिना ही उनसे शादी के लिए हां कह दिया था. शादी की तारीख अभी तय नहीं की गई है, अनस ने कहा था कि वह और हीना एक दूसरे को समझने के लिए थोड़ा वक्त लेना चाहते हैं.

सगाई के लिए अनस ने मरून कलर की शेरवानी पहनी थी, वहीं हीना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था.

यहां देखें सगाई की कुछ तस्वीरेंः
 
 

A post shared by Anas Rashid (@anasrashid2016) on


 
 

A post shared by Anas Rashid (@anasrashid2016) on


 
 

A post shared by Anas Rashid (@anasrashid2016) on


 
 

A post shared by Anas Rashid (@anasrashid2016) on


पिछले दिनों अनस पर महिलाओं के विरुद्ध बयान देने का आरोप लगा था. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. और अगर बहू भी काम करेगी तो घर पर कौन रहेगा?" अनस इससे पहले कथित रूप से टीवी अभिनेत्री रति पांडे को डेट कर रहे थे, दोनों का पिछले साल फरवरी में ब्रेकअप हो गया था. अनस ने 'दिया और बाती हम' के अलावा 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' और 'कहीं तो होगा' जैसी टीवी सीरियलों में काम किया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनस रशीद, दिया और बाती हम, अनस रशीद की सगाई, Anas Rashid, Anas Rashid Engaged, Anas Rashid Diya Aur Bati Hum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com