जब 'ससुराल सिमर का' के रोली और सिद्धार्थ पहुंचे कान्स, देखें तस्वीरें...

दोनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘आई, मी, माईसेल्फ’ को प्रमोट करने वहां पहुंचे. ये दोनों पिछले साल भी कान्स में गए थे. दोनों को ही इस शो में खूब पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' के रोली और सिद्धार्थ ने कान फिल्म फेस्टिवल 2017 में अपनी उपस्थ‍िति दर्ज कराई. दोनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘आई, मी, माईसेल्फ’ को प्रमोट करने वहां पहुंचे. ये दोनों पिछले साल भी कान्स में गए थे. दोनों को ही इस शो में खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं अविका और सिद्धार्थ के रिश्‍ते की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था. हालांकि इस जोड़ी ने इस बात को कभी नहीं माना और इसके चलते अपनी दोस्‍ती को भी कभी प्रभावित नहीं होने दिया. 
 
अविका गौर और मनीष रायसिंघानी के कान्स में शिरकत करने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर यहां अपने जलवे बिखेर चुकी हैं.
 

लेकिन इसके बावजूद अविका और मनीष ने अपने उप‍स्थि‍ति से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मौके पर दोनों ने ही ब्लैक कलर की ड्रेस पहनीं. 
 

दोनों अविका और सिद्धार्थ अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘आई, मी, माईसेल्फ’ को प्रमोट करने के लिए कान्स पहुंचे. इस फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड में की गई है.. 
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: एयर मार्शल ने सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? | Indian Army PC