किंग से किंगमेकर क्यों बने देवेंद्र फडणवीस - एकनाथ शिंदे को क्यों दे दिया CM पद...?  

सियासी गलियारों में चंद घंटों पहले तक यही चर्चा चल रही थी कि देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके डिप्टी होंगे एकनाथ शिंदे. आखिर ऐसा क्या हुआ कि भाजपा ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

आज दोपहर बाद एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की कमान शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के हाथों में सौंप दी. ये निस्संदेह ही एक चौकाने वाली घटना थी. सियासी गलियारों में चंद घंटों पहले तक यही चर्चा चल रही थी कि देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके डिप्टी होंगे एकनाथ शिंदे. आखिर ऐसा क्या हुआ कि भाजपा ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया.

BJP के मास्टर-स्ट्रोक के पीछे की 10 बड़ी बातेः
  1. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इस फैसले के पीछे है ठोस रणनीति
  2. भाजपा चाहती है कि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि यह शिवसेना की ही सरकार है.
  3. भाजपा की रणनीति है कि शिवसेना एकनाथ शिंदे के हाथ में पूरी तरह से चली जाए
  4. एकनाथ शिंदे को CM बनाने से ठाकरे परिवार को शिवसेना से अलग-थलग किया जा सकता है.
  5. फड़णवीस को केंद्र की राजनीति में लाया जा सकता है
  6. भाजपा ये संदेश देना चाहती है कि महाराष्ट्र में सत्ता का ये बदलाव शिवसेना के अंदरूनी मतभेदों की वजह से हुई है.
  7. Advertisement
  8. एकनाथ शिंदे को CM बनाकर BJP ने उद्धव ठाकरे से बदला लिया. गौरतलब है कि 2019 में उद्धव ने बीजेपी का सीएम नही बनने दिया
  9. एकनाथ शिंदे को CM बना देने से शिवसेना के बचे-खुचे नेता भी अब शिंदे कैम्प के साथ जुड़ सकते हैं.
  10. Advertisement
  11. बीजेपी को अगले चुनावों में फायदे की उम्मीद
  12. शिवसेना के कमजोर होने से बीजेपी का सीधा मुकाबला एनसीपी कांग्रेस से
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Bangladesh Relations: रिश्ते रिसेट करते समय 1971 तक के घाव याद नहीं आएंगे बांग्लादेश को?