कौन हैं महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर राहुल नार्वेकर, जानें- उनके बारे में अहम बातें

भाजपा के राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं, जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी राजन सालवी के समर्थन में 107 वोट पड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर राहुल नार्वेकर.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच विश्वास प्रस्ताव से पहले रविवार को शिवसेना बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी जीत हुई है. विधानसभा के बुलाए गए विशेष सत्र में भाजपा के राहुल नार्वेकर को स्पीकर चुना गया है. राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं, जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी राजन सालवी के समर्थन में 107 वोट पड़े हैं. समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों ने और AIMIM के विधायक ने किसी भी पक्ष में मतदान नहीं किया.

कौन हैं राहुल नार्वेकर?
  1. 45 वर्षीय राहुल नार्वेकर ने 2019 में मुंबई के कोलाबा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. वह पूर्व में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं.
  2. नार्वेकर वरिष्ठ एनसीपी नेता रामराजे नाइक-निंबालकर के दामाद हैं, जो महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
  3. 2014 में पार्टी छोड़ने से पहले वह शिवसेना की यूथ विंग के प्रवक्ता थे. शिवसेना के बाद वह शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चले गए.
  4. राहुल नार्वेकर साल 2014 का लोकसभा चुनाव एनसीपी की टिकट पर मावल से लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए थे. उस समय वह शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने से हार गए थे.
  5. नार्वेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने कांग्रेस के अशोक जगताप को हराकर कोलाबा से विधानसभा चुनाव जीता.
     
Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: रुझानों में I.N.D.I.A को मिला बहुमत, क्या बोले शहज़ाद
Topics mentioned in this article