दिल्ली-एनसीआर में बारिश... (फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है. दफ्तर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें इससे जुड़ी 8 बड़ी बातें
- मौसम विभाग के मुताबिक- पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) नरवाना, बरवाला, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) महावा (राजस्थान) में भी बारिश की बात कही गई है.
- बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. इस बीच, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए सोमवार को ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया.
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में अगले 24 घंटे में (सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है.
- आईएमडी ने इन 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आमजन एवं अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उसने कहा कि इस दौरान इन 33 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.
- गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश और लगातार बारिश के कारण नासिक जिले में कई नदियों के जल स्तर में वृद्धि के बाद तीन व्यक्ति लापता हो गए, वहीं गोदावरी नदी के किनारे स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई, गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने, डूबने, दीवार गिरने जैसी बारिश जनित घटनाओं में एक जून से अब तक 63 लोगों की मौत हो गई.''
- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के बाद तीन लोग लापता हैं। नासिक जिले में भारी बारिश जारी है, जिससे कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है और गोदावरी नदी के पास स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं.
- आईएमडी ने 14 जुलाई तक नासिक जिले के लिए ‘रेड' अलर्ट जारी किया है, जिसमें 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. पुणे जिले में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बीच, सोमवार को एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया कि असम के 10 जिलों में 3.79 लाख से अधिक लोग अब भी बाढ़ की चपेट में हैं.असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, दिन के दौरान डूबने से किसी की मौत नहीं हुई, इस साल बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 192 है. (इनपुट्स भाषा से भी)
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Independence Day: PM Modi की इस बात को सुनकर घबराया Pakistan | Mission Sudarshan Chakra