आज की सुर्खियां
आज महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना के दोनों गुट आमने सामने हैं. उद्धव ठाकरे ने व्हिप जारी किया है और एकनाथ शिंदे ने कहा है कि व्हिप उनके गुट पर लागू नहीं होता. बहरहाल, एक नज़र आज की बड़ी खबरों परः
आज के मुख्य समाचार
- दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की समाप्ति पर आज हैदराबाद में भाजपा की रैली होगी जिसे PM मोदी संबोधित करेंगे.
- आज महाराष्ट्र विधानसभा को नया स्पीकर मिलेगा. स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनाव में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तरफ से राजन सालवी और भाजपा की तरफ से राहुल नार्वेकर मैदान में हैं.
Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Khamenei vs Trump: Iran का परमाणु प्रण...भीषण होगा रण! | Kachehri














