Top Headlines Today : आज के मुख्य समाचार, आज की सुर्खियां, एक नज़र आज की खबरों पर

आज महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना के दोनों गुट आमने सामने हैं. उद्धव ठाकरे ने व्हिप जारी किया है और एकनाथ शिंदे ने कहा है कि व्हिप उनके गुट पर लागू नहीं होता. बहरहाल, एक नज़र आज की बड़ी खबरों परः

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आज की सुर्खियां
नई दिल्ली:

आज महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना के दोनों गुट आमने सामने हैं. उद्धव ठाकरे ने व्हिप जारी किया है और एकनाथ शिंदे ने कहा है कि व्हिप उनके गुट पर लागू नहीं होता. बहरहाल, एक नज़र आज की बड़ी खबरों परः

आज के मुख्य समाचार
  1. दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की समाप्ति पर आज हैदराबाद में भाजपा की रैली होगी जिसे PM मोदी संबोधित करेंगे. 
  2. आज महाराष्ट्र विधानसभा को नया स्पीकर मिलेगा. स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनाव में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तरफ से राजन सालवी और भाजपा की तरफ से राहुल नार्वेकर मैदान में हैं.
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki