आज के मुख्य समाचार
नमस्कार. राजस्थान में उदयपुर की दुखद घटना के मद्देनज़र आज शासन-प्रशासन दोनों सतर्क हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति – व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उधर, महाराष्ट्र का सियासी संकट भी अब निर्णायक दौर में पहुंचता नजर आ रहा है. सियासी उठापटक के बीच बीजेपी अब काफी सक्रिय हो गई है. बहरहाल, बताते हैं आज की कुछ अहम खबरों के बारे में.....
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार दूसरे दिन आज भी कैबिनेट की मीटिंग करेंगे.
- उदयपुर में नुपुर समर्थक टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद से शहर में तनाव का माहौल है. सरकार ने एहतियातन पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
- जीएसटी परिषद् की आज दूसरे दिन भी बऐठक चलेगी. ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर 28% GST लगाने पर हो सकता है विचार.
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला