श्रीलंका में गहराया आर्थिक-राजनीतिक संकट. (फाइल फोटो)
Sri Lanka Crisis Updates : श्रीलंका में आर्थिक राजनीतिक संकट के बीच भारत मदद के लिए सामने आया है. भारत एक ओर जहां पर पड़ोसी देश को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है, वहीं पर आज भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. वहीं श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. विपक्षी दल इस पर सहमत हो गए हैं. पेश है श्रीलंका संकट से जुड़ी सभी बड़ी बातेंः
श्रीलंका संकट पर बड़ी बातें
- श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के संभावित इस्तीफे के बाद सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने पर रविवार को सहमत हो गए हैं. मौजूदा आर्थिक संकट में देश को आगे बढ़ाने के तरीकों की तलाश के लिए विपक्षी दलों ने बैठक की थी. सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना पार्टी के अलग हुए समूह के नेता विमल वीरावांसा ने कहा, ‘‘हम सभी दलों की भागीदारी के साथ सैद्धांतिक रूप से एक अंतरिम सरकार बनाये जाने पर सहमत हुए हैं.''
- श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के यहां स्थित निजी आवास पर की गई आगजनी की घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किये जाने के कुछ घंटों बाद जांच की जिम्मेदारी रविवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने संभाल ली. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, श्रीलंका की पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री के निजी आवास को शनिवार को आग के हवाले करने को लेकर रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
- कोलंबो में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में भारत ने रविवार को कहा कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है क्योंकि वे लोकतांत्रिक तरीकों, मूल्यों और संवैधानिक मार्ग के जरिये समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं.
- राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर धावा बोलने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर के अंदर से 1.78 करोड़ रुपये बरामद करने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में प्रदर्शनकारी नोट गिनते दिखाई दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार को राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में 1,78,50,000 श्रीलंकाई रुपये मिले.
- श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर कब्जा किये जाने के बाद संकट में घिरे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि ईंधन की कमी से जूझ रहे देश को 3,700 मीट्रिक टन एलपी गैस मिलने के बाद रसोई गैस का सुचारू वितरण सुनिश्चित किया जाए.
- भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है. भारतीय उच्चायोग ने बताया कि श्रीलंका के किसानों को समर्थन और खाद्य सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों की तहत यह मदद दी गई है. श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा से मुलाकात कर उन्हें 44,000 टन से अधिक यूरिया आने की जानकारी दी.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत सरकार हमेशा से श्रीलंका का समर्थन करती रही है और वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे अपने पड़ोसी देश की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रही है. जयशंकर ने श्रीलंका की मौजूदा स्थिति के परिणामस्वरूप शरणार्थी संकट की आशंका से भी इनकार किया.
- अमेरिका ने श्रीलंका के राजनीतिक समुदाय से आगे आने और लोगों के असंतोष को दूर करने के लिए दीर्घकालिक आर्थिक और राजनीतिक समाधान के वास्ते जल्द काम करने का आग्रह किया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ‘‘श्रीलंका की संसद से किसी एक राजनीतिक दल की नहीं बल्कि राष्ट्र की बेहतरी की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करता है.''
- श्रीलंकाई सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने देश में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से समर्थन मांगते हुए रविवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान का अवसर अब उपलब्ध है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कुछ घंटे पहले ही 13 जुलाई को पद छोड़ने की सहमति जताई है.
- अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की श्रीलंका के घटनाक्रम पर नजर है. उसे उम्मीद है कि श्रीलंका का राजनीतिक संकट जल्द हल होगा जिसके बाद नकदी संकट से जूझ रहे देश को राहत पैकेज पर बातचीत शुरू हो सकेगी. आईएमएफ की प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के साथ नीति-स्तर की एक दौर की वार्ता हुई थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement