नए साल के जश्न को लेकर शहरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई खास योजना, 10 बातें

नए साल के जश्न के मौके पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने कुछ खास इंतजाम किए हैं. अलग-अलग शहरों की पुलिस ने अपने यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई खास दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नए साल के मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर बना विशेष प्लान
नई दिल्ली:

नए साल के जश्न के मौके पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने कुछ खास इंतजाम किए हैं. अलग-अलग शहरों की पुलिस ने अपने यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई खास दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़ को सही से नियंत्रित किया जा सके इसके लिए जवानों की अलग से भी तैनाती की गई है. मुंबई में 10 हजार पुलिस कर्मियों को खास तौर पर तैनात किया है, वहीं दिल्ली में भी 18 हजार जवान नए साल के जश्न के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने को तैयार हैं. 

ये हैं खास 10 बातें 
  1. दिल्ली में ऐसे 125 जगहों पर खास नजर रखी जा रही है जहां शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटना ज्यादा होती है.
  2. पिछले साल 31 दिसंबर की शाम को पुलिस ने 650 लोगों का चालान किया था. 
  3. छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस नए साल की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया पोस्ट पर भी खास नजर बनाए हुए है. 
  4. गुजरात में बड़ी संख्या में लोगों की मौजदूगी की संभावनाओं के बीच पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. 
  5. आधी रात को पार्टी का आयोजन कराने वाले आयोजकों ने बताया है कि नए साल के जश्न को लेकर पहले ही सारे टिकट्स ऑनलाइन बिक चुके हैं. 
  6. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 
  7. Advertisement
  8. राजस्थान में क्रिसमस और नए साल पर सैलानियों की संख्या साल के दूसरे महीनों की तुलना में ज्यादा होती है. लिहाजा पुलिस ने कई स्तर पर सुरक्षा के प्रबंध किए हैं. 
  9. ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी इस मौके पर सुरक्षा को पुख्ता किया गया है. 
  10. Advertisement
  11. मुंबई में एक शख्स को कथित तौर पर बम विस्फोट की धमकी देने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. 
  12. उत्तर प्रदेश में इस मौके पर पेट्रोलिंग करने वाली गाड़ियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से हमला, Ukraine पर हमले का शक | Ukraine | Breaking News | NDTV India