श्रद्धा मर्डर केस : आफताब के ऑर्डर से पुलिस को मिला सुराग? केवल 1 चिकन रोल और पानी की कई बोतलें मंगवाई थीं

श्रद्धा और आफताब की 18 मई को सभी लोकेशन को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में दिखाया है, जिससे पता चलता है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसका फोन आफताब के पास ही था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हत्‍या के अगले तीन दिन तक आफताब ने पानी की बहुत ज्‍यादा बोतलें मंगाई थी. 
नई दिल्‍ली:

श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड (Shraddha Walkar Murder) में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने साढ़े छह हजार से ज्‍यादा पन्‍नों की चार्जशीट में कई अहम खुलासे किए हैं. चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि कैसे आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े किए, कैसे शरीर के हर हिस्‍से को ठिकाने लगाया और उसके बाद कैसे सफाई की, इसे विस्‍तार से बताया गया है. 

  1. चार्जशीट के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब में झगड़े की सबसे बड़ी वजह आफताब की लड़कियों से दोस्ती थी. दिल्ली से दुबई तक उसकी कई लड़कियों से दोस्‍ती थी.
  2. श्रद्धा की हत्या के बाद जब आफताब की एक गर्लफ्रेंड घर पर आती थी, तब वो श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज से निकालकर किचन में रख देता था और उसके जाते ही वापस फ्रिज में रख देता था. 
  3. आफताब ने शव को काटने के लिए एक आरी, एक हथौड़ा और 3 चाकुओं का इस्‍तेमाल किया था. वहीं शव को काटते वक्त आफताब के हाथ में कट भी लग गया था., जिसके बाद उसने नजदीक ही एक डॉक्‍टर से पांच टांके भी लगवाए थे. 
  4. गूगल के विश्लेषण से पता चला है कि 18 मई 2022 के बाद से श्रद्धा का अकाउंट आफताब के फोन से चल रहा था. 
  5. श्रद्धा और आफताब की 18 मई को सभी लोकेशन को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में दिखाया है, जिससे पता चलता है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसका फोन आफताब के पास ही था. 
  6. चार्जशीट के मुताबिक, 18 मई की रात को आफताब ने जोमेटो से सिर्फ अपने लिए एक चिकन रोल ऑर्डर किया था, क्योंकि उसी दिन श्रद्धा की हत्या हो चुकी थी. 
  7. Advertisement
  8. हत्‍या के अगले तीन दिन तक आफताब ने पानी की बहुत ज्‍यादा बोतलें मंगाई थी. 
  9. आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह श्रद्धा की "लगातार झगड़ने और गाली देने की आदत" के कारण से छुटकारा पाने का निश्‍चय कर चुका था. पुलिस चार्जशीट के अनुसार, "मैंने उसे पकड़ा और फर्श पर धकेल दिया और उसकी छाती पर बैठ गया. मैंने उसे दोनों हाथों से तब तक कसकर दबाया जब तक कि वह मर नहीं गई और उसके शव को बाथरूम में छिपा दिया."
  10. Advertisement
  11. चार्जशीट में कहा गया है कि खून साफ ​​करने के लिए आफताब ने ब्लिंकिट शॉपिंग एप्लिकेशन से हार्पिक डिसइन्फेक्टेंट टॉयलेट क्लीनर ब्लीच की 500 मिली की दो बोतलें, एक पॉलीसेट चॉपिंग बोर्ड, गेंदा शाइनएक्स ग्लास क्लीनर की 500 मिली की 2 बोतलें, गोदरेज प्रोटेक्ट जर्म फाइटर एक्वा लिक्विड हैंड वॉश की 725 मिली की बोतल और हार्पिक डिसइन्फेक्टेंट लिक्विड टॉयलेट क्लीनर की 500 मिली की बोतल खरीदी थी. 
  12. आफताब ने श्रद्धा के होठों पर लगा स्टड और उसके मोबाइल फोन को एक बॉक्स में पैक किया और उसे महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से फेंक दिया था. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi MCD के Mayor और Deputy Mayor Election आज, ये हैं BJP और AAP के उम्मीदवार