PAK के पूर्व पीएम को गिरफ्तार पहुंची पुलिस, इमरान खान ने जारी किया वीडियो संदेश, 10 बातें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची. लेकिन इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस को रोक दिया. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची. लेकिन इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस को रोक दिया. लाहौर स्थित अपने आवास पर पुलिस के पहुंचने के बाद इमरान खान ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी किया. 

  1. पुलिस मुझे पकड़ने के लिए बाहर आ गई है. उनका ये ख्याल है कि जब इमरान खान जेल चला जाएगा तो ये कौम सो जाएगी.
  2. आपको ये साबित करना है कि आप वो कौम नहीं है. आपको इन्हें गलत साबित करना है. आपको साबित करना है कि आप जिंदा कौम हो. 
  3. इमरान खान को अल्लाह सबकुछ दे चुका है. मैं तो आपके लिए जंग लड़ रहा हूं. आपको आगे आकर मेरा साथ देना है.
  4. अगर मुझे कुछ होता है या ये मुझे मार देते हैं तो आपको ये साबित करना है कि इमरान खान के बगैर भी ये कौम जद्दोजहद कर सकती है.
  5. पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब ने मीडिया से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इमरान खान फर्जी मामलों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.
  6. पाकिस्तान की एक अदालत ने पिछले साल यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक महिला न्यायाधीश को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर मंगलवार को 16 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है.
  7. Advertisement
  8. पाकिस्तान के पूर्व पीएम पर है भ्रष्टाचार का आरोप. उनकी गिरफ्तारी के लिए पहले भी पहुंची थी पुलिस.
  9. उस दौरान भी पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. क्योंकि इमरान खान अपने घर में नहीं मिले थे. 
  10. Advertisement
  11. बता दें कि बीते साल इमरान खान पर एक रैली में भाषण देने के दौरान हमला भी हुआ था. 
  12. इमरान खान बीते कुछ समय से पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं. उनका आरोप है कि मौजूदा सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति और भी कमजोर किया है. 
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article