Highlights: PM का 80 मिनट का भाषण, तिरंगी पगड़ी; अलग अंदाज में मना स्वतंत्रता दिवस

आज भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित किया. इस दौरान आजादी के जश्न में क्या खास था, यहां जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम ने देश को 80 मिनट तक संबोधित किया
नई दिल्ली:

आज भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित किया. इस दौरान आजादी के जश्न में क्या खास था, यहां जानिए.

  1. पीएम नरेंद्र मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस पर एक खास तरह की पगड़ी पहनते हैं. इस साल उन्होंने अपनी पगड़ी का रंग और स्टाइल बदल दिया.
  2. आजादी के अमृत महोत्सव के खास मौके पर पीएम को राष्ट्रीय ध्वज की कई धारियों वाली सफेद पगड़ी पहने देखा गया. 
  3. इस बार लाल किले की प्राचीर ने पीएम ने देश को 80 मिनट तक संबोधित किया.
  4. इस बार लाल किले पर आजादी के नायकों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें और पोस्टर लगाए गए.  जिनमें स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग सबसे खास रही.
  5. इनमें अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आजाद हिंद फौज को खड़ा करने वाले सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह के अलावा बाल गंगाधर तिलक और राम प्रसाद बिस्मिल शामिल जैसे नायक शामिल हैं.
  6. लाल किले की तस्वीरें आजादी के नायकों की शौर्य गाथा को बयां कर रही हैं. इन तस्वीरों में देश भर के सेनानियों को शामिल किया गया है.
  7. Advertisement
  8. स्वतंत्रता सेनानियों की इन तस्वीरों से देशवासियों को खास संदेश देने की कोशिश है. कंटेनरों समेत हर जगह तिरंगे लहराते नजर आ रहे हैं. देशवासियों से जुड़ी लाभकारी योजनाओं को भी दर्शाया गया है. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
America Tariff on China: चीन के बाद अब Pharma पर ट्रंप की नजर, एक एलान से मचा दुनिया में हड़कंप