अशोक गहलोत गुट के विधायकों को नोटिस जारी, 10 दिनों में देना होगा जवाब, जानें 5 बड़ी बातें

राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच गहलोत गुट के तीन विधायकों (MLAs) को आला कमान ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, सचेतक महेश जोशी और RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को कांग्रेस अनुशासन समिति ने मंगलवार रात को नोटिस जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
असोक गहलोत गुट के तीन विधायकों को आला कमान ने नोटिस जारी किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच गहलोत गुट के तीन विधायकों (MLAs) को आला कमान ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, सचेतक महेश जोशी और RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को कांग्रेस अनुशासन समिति ने मंगलवार रात को नोटिस जारी किए हैं.

  1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इसको लेकर यह माना जा रहा है कि उन्हें क्लीनचिट दे दी गई है. ऐसे में गहलोत के अभी CM बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं. साथ ही गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नॉमिनेशन पर सस्पेंस बना हुआ है. अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की रिपोर्ट में तीनों नेताओं को अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है और तीनों को 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है.
  2. धारीवाल को ससंदीय कार्यमंत्री होते हुए भी अपने घर पर विधायक दल की बैठक के पैरेलल विधायकों की बैठक रखने, बैठक में मंच से संबोधित करने और विधायकों को मिस गाइड करके गंभीर अनुशासनहीनता का दोषी माना है. वहीं महेश जोशी को दो मामलों के लिए अनुशासन तोड़ने का दोषी मानने पर नोटिस दिया है.
  3. नोटिस में लिखा है कि मुख्य सचेतक होते हुए भी विधायक दल की विधायकों को सूचना देकर भी उस बैठक का बहिष्कार किया है. फिर पैरेलल बैठक में खुद भाग लेने के साथ बाकी विधायकों को भी इसके लिए राजी और कंफ्यूज करने का काम किया. मुख्यमंत्री के नजदीकी और RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को धारीवाल के घर बैठक की पूरी प्लानिंग करने से लेकर सारे इंतजाम करने का दोषी मानते हुए नोटिस दिया है.
  4. राजस्थान कांग्रेस में CM की कुर्सी को लेकर दो दिनों से मचे घमासान के बीच मंगलवार दोपहर करीब 20 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस पहुंचे थे. इस मुलाकात को सियासी संकट से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम से मिलने वालों में कुछ मंत्री भी शामिल थे.
  5. वहीं सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं. वे पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया कि पायलट ने सोनिया गांधी से बात की है और कहा है कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं तो वह राजस्थान सीएम का पद छोड़ें, लेकिन खुद सचिन पायलट ने ट्वीट कर इसे गलत खबर बताया. पायलट ने पूरे मामले पर मौन साध रखा है, वे मीडिया के सामने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं.
     
Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रपति से मिल रहे हैं गृहमंत्री Amit Shah | Breaking News