Eknath Shinde Floor Test: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने जीता विश्वासमत, समर्थन में 164 MLAs ने किया वोट; 10 बातें

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के आदेश अनुसार शिंदे को फ्लोर टेस्ट से गुजरे. इस दौरान उन्होंने जीत हासिल की. उनके पक्ष में कुल 164 वोट पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विश्वासमत जीता. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के आदेश अनुसार शिंदे फ्लोर टेस्ट से गुजरे. इस दौरान उन्होंने जीत हासिल की. उनके पक्ष में कुल 164 वोट पड़े. ऐसे में ये सिद्ध हो गया कि नई सरकार विधायकों के समर्थन से बनी है. बता दें कि कल हुए विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में टीम के उम्मीदवार की जीत के बाद फ्लोर टेस्ट का रास्ता कुछ हद तक शिंदे के लिए आसान हो गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि कल हुए चुनाव में ये स्पष्ट हो गया है कि कितने विधायक नई सरकार का समर्थन कर सकते हैं. 

  1. बता दें कि फ्लोर टेट्स से पहले भी उद्धव खेमे को झटका लगा. पार्टी के दो विधायक श्यामसुंदर शिंदे और संजय बांगर विश्वास मत से ठीक पहले एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हो गए. कल से अब तक शिवसेना के 2 विधायक पाला बदल चुके हैं. 
  2. मिली जानकारी अनुसार कल देर रात विधायक संजय बांगर ताज प्रेसिडेंसी होटल पहुंचे थे. वहीं वो एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए. शिंदे गुट में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार पर हमें पूरा विश्वास है.
  3. उद्धव ठाकरे खेमे ने भरत गोगावाले को शिवसेना के सचेतक के रूप में मान्यता देने के विधानसभा स्पीकर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
  4. वरिष्ठ वकील एएम सिंघवी ने तत्काल सुनवाई के लिए एससी के समक्ष उल्लेख किया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट  मुख्य मामले के साथ 11 जुलाई को उद्धव ठाकरे खेमे की याचिका पर सुनवाई करेगा.
  5. उद्धव खेमे की ओर से शिंघवी ने कहा कि व्हिप को मान्यता देने के लिए स्पीकर के पास कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है. यह इस अदालत के समक्ष कार्यवाही की यथास्थिति को बदल रहा है. स्पीकर ने कल आधी रात को व्हिप चुना,जो नियमों के खिलाफ है.
  6. मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार के बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले उद्धव ठाकरे धड़े को बड़ा झटका देते हुए रविवार रात को महाराष्ट्र विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था.
  7. Advertisement
  8. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय द्वारा जारी पत्र में शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किया गया और ठाकरे गुट से संबंधित सुनील प्रभु को हटाकर शिंदे खेमे के भरत गोगावले को शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया है. 
  9. शिवसेना (उद्धव खेमा) ने पहले ही कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को अदालत में चुनौती दी जाएगी. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने कहा था कि वे इस ‘‘असंवैधानिक'' फैसले को अदालत में चुनौती देंगे. 
  10. Advertisement
  11. सावंत ने कहा, ‘‘लोकसभा के पूर्व महासचिव पी.डी.टी. अचारी ने व्यवस्था दी है कि पार्टी नेता (प्रमुख) को उस पार्टी के विधायक दल के नेता को नियुक्त करने का अधिकार है. आप कैसे कह सकते हैं कि वह (एकनाथ शिंदे) पार्टी के (विधायक दल) के नेता हैं?''
  12. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. निर्णय रविवार देर रात को लिया जाता है जो दर्शाता है कि यह फैसला किस तरह लिया गया.'
  13. Advertisement

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10
Topics mentioned in this article