कर्नाटक में 300 एकड़ की फैक्टरी में बनेंगे iPhones, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, 10 बातें

कर्नाटक में 300 एकड़ की एक नई फैक्‍टरी में Apple फोन बनाए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बनाया कि यह विनिर्माण इकाई (Manufacturing unit)एक लाख लोगों को रोजगार देगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins
फॉक्सकॉन के चीन, जापान, वियतनाम, चेक गणराज्य और अमेरिका सहित दुनियाभर के 24 देशों में ऑफिस हैं
नई दिल्‍ली:

कर्नाटक में 300 एकड़ की एक नई फैक्‍टरी में Apple फोन बनाए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बनाया कि यह विनिर्माण इकाई (Manufacturing unit)एक लाख लोगों को रोजगार देगी.

  1. iPhones की प्रमुख निर्माता कंपनी Foxconn को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में जमीन मुहैया कराई गई है. 300 एकड़ के परिसर को Apple फोन्‍स के लिए सबसे बड़ी विनिर्माण इकाइयों में से एक माना जा रहा है. 
  2. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की कंपनी स्थानीय उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए संयंत्र में 700 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना बना रही है. 
  3. IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर यह खबर शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की "डबल इंजन सरकार" की प्रशंसा की. 
  4. कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने कहा कि निवेश कर्नाटक के लिए रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा करेगा. 
  5. फैक्ट्री  Apple के हैंडसेट भी असेंबल कर सकती है. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन, अपने नएनवेले इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस के कुछ पार्ट्स के उत्पादन के लिए भी साइट का उपयोग कर सकती है.
  6. फॉक्सकॉन मैनेजमेंट के 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष यंग लियू के नेतृत्व में आज एयरपोर्ट  के नजदीक स्थित परिसर का दौरा किया. फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू ने कहा, "बेंगलुरु वैश्विक कंपनियों के लिए पसंदीदा स्थान था और निवेश आकर्षित करने में अग्रणी रहा था. फॉक्सकॉन मैनेजमेंट का यह प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. 
  7. यह निवेश जो कि फॉक्सकॉन के भारत में अब तक के सबसे बड़े एकल परिव्यय में से एक है, वैश्विक कंपनियों द्वारा वॉशिंगटन-बीजिंग में तनाव बढ़ने के बीच चीन से शिफ्ट करने के तौर पर सामने आया है. 
  8. फॉक्सकॉन का भारत में यह दूसरा सबसे बड़ा निवेश है. कंपनी पहले ही तमिलनाडु के परिसर में नई पीढ़ी के iPhones का निर्माण कर रही है.
  9. फॉक्सकॉन, Apple फोन के निर्माण में विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर है . कंपनी ने वर्ष 2021 में 206 बिलियन डॉलर की आय दर्शाई है. फॉक्‍सकॉन को दुनिया को सबसे बड़ा इलेक्‍ट्रोनिक्‍स निर्माता माना जाता है. 
  10. फॉक्सकॉन के चीन, जापान, वियतनाम, चेक गणराज्य और अमेरिका सहित दुनियाभर के 24 देशों या क्षेत्रों में 173 परिसर और ऑफिस हैं.
     
Featured Video Of The Day
Kashmir में नौजवानों के लिए खुल रहे रोज़गार के रास्ते | Jammu and Kashmir | NDTV India
Topics mentioned in this article