अगले 5 दिन देश के इन हिस्सों में रहेगा हीट वेव का जोर, 26 अप्रैल को है दूसरे चरण के मतदान

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देश के कई हिस्सों में अगले 5 दिन लू की संभावना

देशभर में अप्रैल के मौसम में ही भयंकर गर्मी पड़ रही है.भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.नरेश कुमार ने एनडीटीवी से 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान लू के खतरे पर बातचीत की.उन्होंने बताया कि पूर्वी भारत के सभी सब-डिवीजन में अगले 5 दिन तक हीट वेव का पूर्वानुमान है.

  1. पश्चिम बंगाल में हमारा पूर्वानुमान है कि अगले 5 दिन तक गर्म हवाएं से लेकर अति भीषण गर्म हवाओं की संभावना है. भीषण गर्मी की लहर किसी क्षेत्र में जब होती है तो वहां तापमान औसत से 6.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहता है.
  2. बिहार में भी हीट वेव रहेगी. हमने दो दिन बाद बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन के लिए पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया है. बिहार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहेंगे. 
  3. 24 घंटे बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव आना शुरू होगी जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 दिन बाद हीट वेव की आशंका है.
  4. राजस्थान और पश्चिमी उत्तर भारत में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी हुई है.अभी वहां तापमान सामान्य है या सामान्य से कम है.
  5. दक्षिण प्रायद्वीप मैं विशेषकर कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में 5 दिन तक हीट वेव रहेगी. केरल और कोंकण, गोवा में भी तापमान गर्म और नमी वाला रहेगा.
  6. वोटर्स के लिए एडवाइजरी - NDMA की गाइडलाइंस के मुताबिक, आम लोगों को लाइट कलर के लूज कपड़े पहनना चाहिए. आम लोगों को हमेशा अपने साथ तरल पदार्थ और पानी ज्यादा रखना होगा. सिर को टोपी या किसी कपड़े से ढक कर रखें और सीधे हीट में अपने आप को ज्यादा एक्सपोज ना करें. लोगों को मौसम विभाग की एडवाइजरी और डेली फोरकास्ट पर नजर भी रखनी होगी.
  7. Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article