शशि थरूर ने नामांकन भर दिया है....
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो वरिष्ठ नेताओं शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पर्चा भर दिया है. दिग्विजय सिंह रेस से बाहर हो चुके हैं.
इस खबर से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए शशि थरूर के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक- कांग्रेस में एक पद एक व्यक्ति के नियम के आधार पर मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष पद के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देंगे.
- शशि थरूर ने NDTV से बातचीत में साफ किया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने नामांकन भी भर दिया है.
- गुरुवार को नामांकन पत्र लेने वाले दिग्विजय सिंह ने आज सुबह खड़गे से मुलाकात के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.
- वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी नेता केसी वेणुगोपाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को आलाकमान के फैसले से अवगत कराया कि गांधी परिवार इस चुनाव में निष्पक्ष रहेंगे और वह अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो सकते हैं.
- यही नियम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी लागू हुआ, जो गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद इस दौड़ से बाहर हो गए थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने वफादारों द्वारा सार्वजनिक विद्रोह के लिए "नैतिक जिम्मेदारी" लेते हुए चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है.
- इस बीच असंतुष्टों के "जी -23" समूह के एक प्रमुख सदस्य और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने (जिन्होंने पार्टी में संगठनात्मक परिवर्तन को लेकर 2020 में सोनिया गांधी को एक खत लिखा था) भी खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.
- सूत्रों के मुताबिक-कांग्रेस के एक अन्य नेता अजय माकन के नाम पर भी गुरुवार रात विचार किया गया था क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना था कि इस पद के लिए किसी युवा लीडर को चुनना चाहिए. वहीं जी 23 के नेताओं में से एक मुकुल वासनिक भी इस दौड़ का हिस्सा हो सकते हैं.
- बता दें कि अशोक गहलोत इस पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन जब उनके वफादारों द्वारा विद्रोह द्वारा बाजी पलट गई. राजस्थान के विधायक सचिन पायलट को सीएम के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं जिन्होंने 2020 में अशोक गहलोत के खिलाफ विद्रोह किया था.
- इस बीच कांग्रेस ने राजस्थान में गहलोत के वफादारों के खिलाफ चेतावनी जारी की, जिन पर पहले से ही अनुशासनहीनता का आरोप है. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी के “आंतरिक मामलों और अन्य नेताओं के खिलाफ” बयानों के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- 20 साल में यह पहला कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव है. गांधी परिवार के सदस्यों ने पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए रास्ता बनाने के लिए खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement