राहुल गांधी ने तोड़ दिया अशोक गहलोत का 'डबल रोल' का ख्वाब : 10 बड़ी बातें

अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

राहुल गांधी ने गुरुवार को संकेत दिए कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल अशोक गहलोत अगर जीत जाते हैं तो वह दो पद नहीं रख सकते. सूत्रों के मुताबिक, उनके प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी जगह ले सकते हैं.

Here are 10 points on the big story:
  1. कांग्रेस अध्यक्ष पद के एक संभावित उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे अशोक गहलोत ने यह संकेत दिया था कि वह अध्यक्ष पद और राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद दोनों संभाल सकते हैं. 
  2. इस पर राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह उदयपुर चिंतन शिविर में ‘एक व्यक्ति, एक पद' के फैसले के साथ खड़े रहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘हमने उदयपुर में जो फैसला किया था, हम उम्मीद करते हैं कि वह प्रतिबद्धता बरकरार रखी जाएगी.'
  3. ऐसी स्थिति में राजस्थान में गहलोत की जगह सचिन पायलट ले सकते हैं, 2020 में जिनकी बगावत की वजह से राजस्थान सरकार गिर सकती थी.
  4. सचिन पायलट ने बुधवार को राहुल गांधी के साथ केरल में उनकी "भारत जोड़ो यात्रा" पर उनके साथ घूमते हुए दिन बिताया. अशोक गहलोत के आने से कुछ घंटे पहले वापस आ गए. 
  5. अशोक गहलोत ने कहा कि वह 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के लिए मनाने के लिए "एक आखिरी बार" कोशिश करेंगे. 
  6. वहीं, राहुल गांधी का कहना है कि वह अपने फैसले पर कायम हैं. 
  7. Advertisement
  8. अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की.
  9. उन्होंने बैठक से पहले कहा, "एक व्यक्ति मंत्री रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है. मैं कुछ भी करूंगा जिससे पार्टी को फायदा हो, एक पद, दो पद या तीन पद, मैं पीछे नहीं हटूंगा.'
  10. Advertisement
  11. सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद, वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने "एक व्यक्ति, एक पद" नियम पर कहा, 'यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन चुनाव लड़ता है और जीतता है.' 
  12. राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी, ‘आप ऐतिहासिक पद लेने जा रहे हैं. एक ऐसा पद, जो भारत के एक विशेष दृष्टिकोण को परिभाषित करता है और परिभाषित करता भी रहा है.'
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article