BJP 44th Foundation Day: "देश के हर नागरिक का दिल जीतना है, सिर्फ चुनाव नहीं...": PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें 

BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना और बीजेपी के शीर्ष नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित.

नई दिल्ली:

BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना और बीजेपी के शीर्ष नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. 

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
  1. हनुमान जी कुछ भी कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते! भारतीय जनता पार्टी इसी से प्रेरणा लेती है!
  2. हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी. लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है.  
  3. आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है. जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो बीजेपी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है.
  4. मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों. आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude (करके दिखाओ). अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है. 
  5. 'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही'. यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते. जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे.
  6. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' भारतीय जनता पार्टी का मंत्र और लक्ष्य रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ तो हमारे पास न तो ज्यादा राजनीतिक अनुभव था और न ही पर्याप्त संसाधन. हमारे पास केवल 'मातृभूमि की भक्ति' और 'लोक तंत्र की शक्ति' थी. 
  7. Advertisement
  8. भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. हमें भारत के एक एक नागरिक का दिल जीतना है, केवल चुनाव नहीं.
  9. हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है. भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया. लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.
  10. Advertisement
  11. भाजपा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ काम कर रही है. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण को हमने हमेशा अपने हृदय और कार्यशैली में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.
  12. सामाजिक न्याय के नाम पर कई राजनीतिक दलों ने देश के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने अपने परिवारों का कल्याण सुनिश्चित किया, लोगों का नहीं. सामाजिक न्याय हमारे लिए राजनीतिक नारेबाजी का हिस्सा नहीं बल्कि हमारे लिए Article of Faith है.
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article