BJP नेताओं की विवादास्पद टिप्पणी पर अरब देश नाराज : 5 अहम बातें

पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी के बाद अरब देशों में इसकी जबरदस्त आलोचना हो रही है. कतर (Qatar) और कुवैत ने भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) को इस मामले पर तलब किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी के बाद अरब देशों में नाराजगी
नई दिल्ली:

पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी के बाद अरब देशों में इसकी जबरदस्त आलोचना हो रही है. कतर (Qatar) और कुवैत ने भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) को इस मामले पर तलब किया है. साथ ही अपनी नाराजगी जताई है. घटनाक्रम पर दोहा में भारतीय दूतावास की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि कतर की तरफ से आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर चिंता जतायी गयी है. हालांकि, भारत ने कहा है कि भाजपा नेताओं के बयान भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं.

  1. तेहरान में अपमानजनक बयानों पर ईरान सरकार के विरोध दर्ज कराने के बाद भारतीय राजदूत ने कहा है कि ऐसे बयान देने वाले भारत सरकार में किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं और ऐसे बयान के बाद उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया है. ये बयान सरकार के आधिकारिक रुख को भी नहीं दर्शाते.  
  2. भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टिप्पणियों को लेकर जमकर आलोचना की है. वहीं  शुक्रवार को भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हिंसा शुरू हो गई, जिसमें लगभग 40 लोग घायल हो गए. 
  3. वहीं इस विवाद पर अरब देशों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ देशों में ट्विटर पर हैसटैग boycott of Indian products के साथ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. कतर के एक मंत्री ने कहा है कि भारत में इस्लाम के खिलाफ हेट स्पीच दो बिलियन मुसलमानों का अपमान माना जाएगा. 
  4. बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा (BJP Spokesperson Nupur Sharma) ने हाल ही में अंग्रेजी टीवी चैनल पर डिबेट शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. रविवार को बीजेपी ने उनके बयान से अपने आप को अलग करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. 
  5. वहीं भाजपा के दोनों नेताओं ने कहा है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का उनका इरादा कभी नहीं था. पार्टी की तरफ से की गयी कार्रवाई के बाद नुपुर शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि मैं अपने बयान को वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी. साथ ही उन्होंने कहा है कि मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी का अपमान किया जा रहा था जिसें मैं बर्दाश्त नहीं कर पायी. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: SENSEX 2975, NIFTY 916 अंक उछला, ये 5 कारण, जिनसे रॉकेट बना Share Market
Topics mentioned in this article