प्रतीकात्मक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत कुल 87.98 प्रतिशत रहा है. केंद्रीय विद्यालय के 98.81 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
सीबीएसई 12वीं के परिणाम से जुड़ी खास बातें
- सोमवार को सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए. अबकी बार 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बीते साल कुल 87.33 फीसदी छात्र पास हुए थे.
- इस बार भी सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं में 91.5% लड़कियां पास हुईं हैं वहीं 85% लड़के पास हुए हैं.
- 24 हजार अभ्यर्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए. कुल मिलाकर 90% से अधिक अंक पाने वालों की संख्या 1.12 लाख से बढ़कर 1.16 लाख या कुल परीक्षार्थियों का 8% हो गई.
- सबसे अधिक लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत पंचकुला क्षेत्र (93.9%), पटना (89.1%), नोएडा (87.1%) और देहरादून (88.4%) में दर्ज किया गया.
- तिरुवनंतपुरम 99.9% के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ 17 सीबीएसई क्षेत्रों में शीर्ष पर है, इसके बाद विजयवाड़ा क्षेत्र, चेन्नई और बेंगलुरु का नंबर आता हैं.
- दिल्ली सरकार के मुताबिक सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परिणाम 96.99 प्रतिशत रहा है.
- 12वीं कक्षा में केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन के तहत आने वाले विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 99.23 रहा.
- इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालयों के 98.90 प्रतिशत विद्यार्थी और केंद्रीय विद्यालयों के 98.81 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
- स्वतंत्र स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे कम 87.7% था. प्रयागराज क्षेत्र में परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के 11 मामले पकड़े गए.
- इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज क्षेत्र में 12वीं कक्षा में सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत 78.25 दर्ज किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS