Good Friday 2024 : यहां जानिए 'हैप्पी गुड फ्राइडे' नहीं बोलने के पीछे की क्या है वजह

गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को अनुयायी 'हैप्पी गुड फ्राइडे' नहीं बोलते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह है जिसके बारे में आपको स्टोरी में बताने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुड फ्राइडे को पवित्रता और अच्छाई का दिन भी माना जाता है इसलिए इसे 'Holy Friday' भी कहते हैं.

Good Friday Significance : गुड फ्राइडे होली फ्राइडे (Holy Friday), ग्रेट फ्राइडे (Great Friday) और ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) के नाम से भी जाना जाता है. गुड फ्राइडे ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद पुनर्जीवित होने और मानवता के लिए दी गई कुर्बानी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले गिरजाघरों में जाकर ईसा मसीह को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं. लेकिन गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को अनुयायी 'हैप्पी गुड फ्राइडे' नहीं बोलते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह है जिसके बारे में आपको स्टोरी में आगे बताने वाले हैं.

Good Friday 2024: गुड फ्राइडे पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये 6 मीनिंगफुल कोट्स भेजें

हैप्पी गुड फ्राइडे क्यों नहीं बोलते हैं - Why don't you say happy Good Friday

- असल में गुड फ्राइडे (Good Friday) खुशी का नहीं बल्कि शोक का दिन है. क्योंकि आज के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया था. यही कारण है कि इस दिन एक दूसरे को गुड फ्राइडे नहीं बोलते हैं. 

- इसके अलावा ईसाई धर्म के अनुयायी यह भी मानते हैं कि इस दिन ईसा मसीह ने अपना बलिदान देकर मानवता का उत्थान किया था. गुड फ्राइडे बलिदान और प्रेम का दिन है.  

- वहीं, गुड फ्राइडे को पवित्रता और अच्छाई का दिन भी माना जाता है इसलिए इसे 'होली फ्राइडे' भी कहते हैं. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि गुड फ्राइडे में 'गुड' का अर्थ 'गॉड' यानी ईश्वर से है. 

Solar Eclipse 2024 | 8 April को लगने वाले सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी हो गई थी सालों पहले

Featured Video Of The Day
Karnataka: Tumakuru में युवक ने हाथ से पकड़ा तेंदुआ, कई दिनों से फैला था आतंक