May 2022 Vrat and Festivals: मई में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे, यहां जानिए प्रमुख पर्व

May 2022 Vrat and Festivals: हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक प्रत्येक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है. इसके अलावा अमूमन प्रत्येक तिथि पर कोई ना कोई व्रत या त्योहार पड़ते हैं. मई 2022 में प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
May 2022 Vrat and Festivals: आइए जानते हैं मई 2022 के प्रमुख व्रत-त्योहार

May 2022 Vrat and Festivals: साल 2022 के मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक प्रत्येक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है. इसके अलावा अमूमन प्रत्येक तिथि पर कोई ना कोई व्रत या त्योहार पड़ते हैं. अगर बात मई महीने के आरंभ में अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर जैसे प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं. साथ ही इस महीने में जहां गंगा सप्तमी (Ganga Saptami 2022) और बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ेंगे, वहीं वैशाख मास की पूर्णिमा और ज्येष्ठ मास (Jyeshtha 2022) की शुरुआत भी होगी. मई 2022 में कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार (Vrat and Festivals of May 2022) पड़ने वाले हैं, इसके बारे में जानते हैं. 

अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya 2022

हिंदू धर्म के मुताबिक वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बेहद पवित्र और शुभ मानी जाती है. यह तिथि 03 मई 2022 को पड़ रही है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान परशुराम की पूजा की जाती है. 

गंगा सप्तमी Ganga Saptami 2022

वैशाख मास की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. दृक पंचांग के मुताबिक इस बार यह पर्व 8 मई को पड़ रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था. जिसके बाद मां गंगा भगीरथ के बताए मार्ग पर चलने लगीं. 

Advertisement

सीता नवमी Sita Navami 2022

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को सीता नवमी या जानकी जयंती के रूप में जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां सीता का प्राकट्य हुआ था. मां सीता से जुड़ा यह पावन पर्व 10 मई 2022 को पड़ेगा. मान्यता है कि इस दिन महिलाएं सुख-समृद्धि की कामना से व्रत रखती हैं. 

Advertisement

नृसिंह जयंती Narasimha Jayanti 2022

वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नृसिंह जयंती मनाई जाती है. माना जाता है कि नृसिंह भगवान विष्णु के अवतार हैं. वैष्णव संप्रदाय के लोग नृसिंह जयंती को धूमधाम से मनाते हैं. इस साल नृसिंह चतुर्दशी का व्रत 14 मई को रखा जाएगा. 

Advertisement

मोहिनी एकादशी Mohini Ekadashi 2022

एकादशी का हिंदू धर्म में खास महत्व है. वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं. मोहिनी एकादशी का व्रत सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है, ऐसी मान्यता है. इस बार मोहिनी  एकादशी 12 मई 2022 को पड़ रही है. 

Advertisement

बुद्ध पूर्णिमा/वैशाख पूर्णिमा Buddha Purnima/Vaishakh Purnima 2022

हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु का बुद्ध अवतार का प्राकट्य हुआ था. इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है. इस बार यह 16 मई 2022 को पड़ रहा है.  

प्रदोष व्रत Pradosh Vrat May 2022

प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव सहित माता पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि प्रदोष व्रत से कष्टों से मुक्ति मिलती है. वैशाख मास का प्रदोष व्रत क्रमशः 13 और 27 मई 2022 को पड़ेगा. 

मई 2022 के व्रत-त्योहार May 2022 Vrat and Festivals

  • 3 मई - अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत, परशुराम जयंती
  • 4 मई - विनायक चतुर्थी व्रत
  • 8 मई - गंगा सप्तमी
  • 10 मई - सीता नवमी, जानकी जयंती
  • 12 मई - मोहिनी एकादशी व्रत
  • 13 मई - प्रदोष व्रत
  • 14 मई - नृसिंह चतुर्दशी व्रत
  • 15 मई - व्रत की पूर्णिमा
  • 16 मई - वैशाख पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण 
  • 19 मई - गणेश चतुर्थी व्रत
  • 26 मई - अचला/अपरा एकादशी व्रत
  • 27 मई - प्रदोष व्रत
  • 28 मई - शिव चतुर्दशी व्रत
  • 30 मई - वट व्रत, सोमवती अमावस्या, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?