Janmashtami 2023: पूर्व या पश्चिम जानिए किस जगह होनी चाहिए कान्हा जी की कौन सी मूर्ति, ताकि घर और ऑफिस में बनी रहे बरकत

Happy Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप भगवान कृष्ण की मूर्ति या कोई तस्वीर घर लेकर आ रहे हैं. तो इन चीजों का जरूर ध्यान रखें और उन्हें एक खास दिशा में ही स्थापित करें, ताकि घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Janmashtami 2023 Photos : कान्हा जी की कौन सी मूर्ति कहां स्थापित करें, यहां जानिए.

Janmashtami 2023: मार्केट में कान्हा जी की कई सारी तस्वीर और मूर्तियां मिलती है. कोई लड्डू गोपाल (Lord Krishna) के रूप में होती है, तो किसी में वो माखन खाते नजर आते हैं, तो किसी में अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लेते हैं. लेकिन घर में या ऑफिस (Home Or Office) में कान्हा जी की कौन सी मूर्ति होनी चाहिए और इसे किस दिशा में स्थापित करना चाहिए, इसे लेकर हम आपको बताते हैं पांच वास्तु टिप्स (Vastu Tips) जहां आपको कान्हा जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करना चाहिए ताकि घर, ऑफिस और वर्कप्लेस पर सुख शांति और समृद्धि बनी रहे.

अगर आपको भी है जन्माष्टमी की तारीख को लेकर संशय हो रहा है तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट इस बारे में

Advertisement

6 या 7 सितंबर किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, आप हैं असमंजस में तो पंचांग के अनुसार जान लें यहां

Advertisement

कृष्णा की पांच तस्वीर घर में करें स्थापित (Keep five pictures of Krishna at home)

इंस्टाग्राम पर jaimadaanofficial नाम से बने पेज पर वास्तु टिप्स शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि पांच तरह की कृष्ण जी की तस्वीर अगर घर या ऑफिस में एक विशेष स्थान पर स्थापित की जाए, तो इससे पॉजिटिविटी आती है और सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं.

Advertisement

1. बांसुरी बजाते हुए श्री कृष्ण की तस्वीर अगर घर में नॉर्थ ईस्ट यानी कि उत्तर पूर्व दिशा में रखी जाए तो इससे नेगेटिविटी दूर होती है.

Advertisement

2. श्री कृष्ण की तस्वीर जिसमें वह अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाए नजर आ रहे हैं, ऐसी तस्वीर या मूर्ति घर में साउथ में लगाने से घर की सारी तकलीफ दूर होती है. इसको आप अपने ऑफिस में भी दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं.

3. अगर आप अपने घर, वर्कप्लेस या ऑफिस में किसी के टॉक्सिक बिहेवियर से परेशान है और इस वजह से नेगेटिविटी आ रही है, तो आप अपनी डेस्क या टेबल पर श्री कृष्ण की कालिया नाग पर विराजमान तस्वीर को स्थापित कर सकते हैं.

4. माखन खाते हुए कान्हा जी की तस्वीर घर में साउथ ईस्ट यानी कि दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने से आपको नरिशमेंट मिलता है, यानी कि आप रोगों से दूर रहते हैं और घर में कभी खाने की कमी नहीं होती है.

5. श्री कृष्ण की तिरुपति अवतार में तस्वीर जिसमें उनके साथ भूदेवी और महालक्ष्मी विराजमान रहती है. ऐसी तस्वीर को साउथ वेस्ट यानी कि दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाने से पति-पत्नी का रिलेशन स्ट्रांग होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results से पहले Resort Politics शुरु, विधायकों की किलेबंदी में जुटी पार्टियां