solar eclipse : पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.
Vaishakh Amavasya 2023 : इस बार 20 अप्रैल की तारीख बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन ही साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है और वैशाख अमावस्या भी पड़ रही है. आपको बता दें कि साल में 12 अमावस पड़ती है. इस दिन दान पूण्य और पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. अमावस को लोग पूर्वजों का तर्पण भी करते हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए. जो लोग अमावस के दिन श्राद्ध का काम करते हैं उनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छे से बितता है. जीवन में आर्थिक तंगी नहीं आती है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं अमावस का शुभ मुहूर्त और सूर्य ग्रहण लगने की अवधि.
अमावस का शुभ मुहूर्त क्या है
- आपको बता दें कि वैशाख अमावस 19 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी जो 20 अप्रैल 2023 को सुबह 9 बजकर 41 मिनट तक रहेगी. जबकि दान करने का मुहूर्त सुबह 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 07 मिनट तक होगा.
- साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 को लगेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार यह ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. भारत में दिखाई नहीं देने के कारण सूतक यहां मान्य नहीं होगी. वहीं, साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को लगेगा.
- पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसके अलावा कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाइलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर में नजर आएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10