Pradosh vrat 2023 : यहां जानिए कब है मई माह का दूसरा प्रदोष व्रत और पूजा विधि

मई माह में दूसरा प्रदोष व्रत कब है इसकी पूजा विधि (Pradosh vrat date) क्या है. इन सबके बारे में हम लेख में बताने वाले हैं ताकि आप इस महत्वपूर्ण व्रत को पूरे विधि विधान के साथ कर सकें, तो चलिए जानते हैं बिना देर किए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस दिन आप शिव (lord Shiva) जी को प्रसन्न करने के साथ बुध ग्रह से जुड़े उपाय (budh greh upay tips) भी कर सकते हैं.

Pradosh vrat 2023 date : अगर आप शिव भक्त (lord Shiva) हैं तो प्रदोष व्रत जरूर रखते होंगे. यह उपवास हर माह दो बार रखा जाता है. यह व्रत करने से जीवन में आने वाली सभी समस्याएं भोलेनाथ हर लेते हैं. ऐसे में मई माह में दूसरा प्रदोष व्रत कब है इसकी पूजा विधि (Pradosh vrat date) क्या है. इन सबके बारे में हम लेख में बताने वाले हैं ताकि आप इस महत्वपूर्ण व्रत को पूरे विधि विधान के साथ कर सकें, तो चलिए जानते हैं बिना देर किए.

Ganga Dussehra के दिन ये स्तुति करने से मिलती है सुख, शांति और समृद्धि, आप भी जान लीजिए इसके बारे में

प्रदोष व्रत कब है

- इस बार प्रदोष व्रत 17 मई दिन बुधवार को पड़ रहा है. ऐसे में इसे बुध प्रदोष व्रत भी कहते हैं. इस दिन आप भगवान शिव (lord Shiva) को फल, फूल, धतूरा आदि चीजें अर्पित करके उनकी पूजा पाठ करें. 

- हालांकि यह बुध प्रदोष (Budh pradosh vrat) व्रत है. ऐसे में इस दिन आप शिव (lord Shiva) जी को प्रसन्न करने के साथ बुध ग्रह से जुड़े उपाय (budh greh upay tips) भी कर सकते हैं. आप प्रदोष व्रत के दिन ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जप करें. इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं. 

- इसके अलावा प्रदोष व्रत (pradosh vrat) के दिन आप बुध से जुड़ी वस्तुओं का दान भी कर सकती हैं. इससे भी आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा. इस दिन आप किसी महिला को छिलके वाली दाल दान करें. इसके परिणाण शुभ होंगे. इससे शिव की कृपा होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: महायुति की बंपर जीत, अब सवाल किसका CM? | Eknath Shinde | PM Modi