Kharmas 2024: कब से लग रहा है खरमास, जानें किन राशि के जातकों की खरमास में चमकने वाली है किस्मत

जल्द ही खरमास लगने वाला है और हिंदू धर्म में शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी. लेकिन खरमास का महीना इस राशियों के लिए अच्छा समय भी ला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चलिए जानते हैं कि इस साल यानी 2024 में खरमास कब लग रहा है.

kharmas date and effects: सनातन धर्म में खरमास (kharmas)को वो समय कहा गया है जब सूर्य का तेज धरती पर कम हो जाता है. इस दौरान कई तरह के मांगलिक कार्यक्रम करना निषेध हो जाता है. खरमास (kharmas 2024)को दरअसल हिंदू धर्म में अशुभ समय कहा गया है जिस दौरान शादी-ब्याह, सगाई, मुंडन संस्कार, नए बिजनेस की शुरुआत, जमीन की खरीद और ग्रह प्रवेश जैसे कामकाज नहीं किए जाते हैं. लेकिन ज्योतिष की नजर से देखें तो खरमास हर राशि पर अलग अलग प्रभाव डालता है जो शुभ और अशुभ दोनों होते हैं. चलिए जानते हैं कि इस साल यानी 2024 में खरमास कब लग रहा है और किन किन राशियों पर इसका शुभ असर (kharmas effects on zodiac signs) देखने को मिल सकता है.

बाल बढ़ाने के लिए सिर पर इस तरह लगाएंगी घी, तो कुछ दिनों में ही घने और लंबे दिखने लगेंगे हेयर 

कब लग रहा है खरमास का महीना   date and effects of kharmas 2024
इस साल यानी 2024 में खरमास 15 दिसंबर से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 14 जनवरी 2025 के दिन होगा.  इस दौरान सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर रात दस बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के धनु राशि में गोचर के कारण ही खरमास के पहले दिन को धनु संक्रांति भी कहा जाता है. इसका राशियों पर कई तरह से असर होगा.इसलिए जिनके घर में  शुभ और मांगलिक कामकाज होने हैं, वो 15 दिसंबर से पहले ही उनको निपटा लेंगे. खरमास का इस बार कुछ राशियों पर शुभ असर होने जा रहा है. इन राशियों के लिए खरमास का महीना काफी लाभकारी और चमत्कारी साबित होने वाला है.


मेष
मेष राशि वालों के लिए खरमास का महीना काफी लाभदायक साबित होने जा रहा है. प्रॉपर्टी के मामले में जातकों को लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. कहीं किया गया पुराना निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है. इसके साथ साथ नौकरी और करियर के मामले में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए भी खरमास का महीना लाभदायक साबित होगा. जो लोग नौकरी और रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, उनको फायदा और मौका मिलेगा.पुराना कर्ज चुकाने के आसार बन रहे हैं और कारोबार में भी लाभ के संकेत हैं. किसी बीमारी से परेशान लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार के संकेत दिख सकते हैं.

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए भी खरमास का महीना बहुत कुछ अच्छा ला रहा है.आय के कई तरह के स्रोत मिलने वाले हैं. यानी आय में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में उन्नति होने के समाचार मिलेंगे. लगातार हो रहे खर्च में कमी आएगी और आप बचत करने में कामयाब हो पाएंगे. कारोबार में भी शुभ समाचार मिल सकता है.

वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिए खरमास लाभदायक साबित होगा. पुराना और अटका हुआ धन वापस मिलने के आसार बन रहे हैं. नौकरी में उन्नति के योग हैं और धन लाभ के संकेत हैं. निजी जीवन में अगर खटास चल रही है तो वहां संबंध मजबूत और मधुर होंगे. यानी जीवनसाथी से चली आ रही तनातनी समाप्त हो सकती है.

धनु
चूंकि इस दौरान सूर्य़ धनु राशि में रहेंगे तो धनु राशि वाले इस गोचर का फायदा उठा सकेंगे. बिजनेस में तरक्की के योग हैं. परिवार में किसी सदस्य की लंबी बीमारी का हल निकलेगा. नौकरी मिलने के योग हैं. धन की बचत होगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे.

खरमास में करने चाहिए ये उपाय  kharmas upay
खरमास के महीने में शुभ फल प्राप्त करने के लिए पूजा पाठ के साथ साथ कुछ खास उपाय करने चाहिए. खरमास में सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए. खरमास में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए. जब आप जल अर्पित करें तो लोटे में थोड़ी सी हल्दी जरूर डालें. इससे सूर्य़देव प्रसन्न होंगे. खरमास के दौरान जातक को सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए. खरमास में  भगवान विष्णु की पूजा करना भी काफी फलदायी माना जाता है. इसके साथ साथ मां लक्ष्मी की भी आराधना करें उनकी पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित करें. खरमास में दान पुण्य करना काफी लाभकारी होता है. खरमास में किसी भी शुभ कामकाज को  करने से बचें. इस दौरान कोई नया काम भी आरंभ नहीं करना चाहिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal में शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई जुमे की नमाज, जानें कैसा है अभी का हाल
Topics mentioned in this article