Kumbh Sakranti कब है और इसका दान-स्नान करने का शुभ मुहूर्त क्या है, जानिए यहां

Kumbh snan : आपको बता दें कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना अच्छा माना जाता है. इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं संक्रांति का शुभ मुहूर्त क्या है ताकि आप सही समय पर स्नान कर सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kumbh sakranti के दिन आप तिल जल का अर्घ्य सूर्य देव को दे सकती हैं.

Kumbh Sakranti 2023 : इस साल कुंभ संक्रांति 13 फरवरी को मनाई जाएगी. संक्रांति के दिन सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता है. इस बार यह संक्रांति सोमवार के दिन पड़ रही है. इस दिन कुंभ राशि (kumbh rashi) में सूर्य प्रवेश कर जाएगा. आपको बता दें कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना अच्छा माना जाता है. इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं संक्रांति का शुभ मुहूर्त क्या है ताकि आप सही समय पर स्नान कर सकें. 

कुंभ संक्रांति का शुभ मुहूर्त | Kumbh sankranti muhurat

  • आपको बता दें कि 13 फरवरी को सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश कर जाएगा. इस दिन आगर आप स्नान ध्यान आदि करते हैं तो सूर्य देव प्रसन्न हो जाएंगे. 

  • कुंभ संक्रांति के दिन आप तिल जल का अर्घ्य सूर्य देव को दे सकती हैं. इस दिन आप ओम सूर्याय नमः का मंत्र जाप भी कर सकती हैं. आपको बता दें कि संक्रांति के दिन सूर्य देव को जल में रोली मिलाकर चढ़ाएं. 

  • इस दिन आप बंदर, गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं. भगवान विष्णु की उपासना करें. वहीं, पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. हनुमान जी और शनि देव को तेल का दीया जलाएं.

  • शनि देव को तिल या सरसों का तेल चढ़ाते हैं तो फलदायी होगा. जो लोग जरूरतमंद हैं उन्हें गरम कपड़े दान में दीजिए. वहीं, इस दिन अपने से बड़ों का अपमान ना करें. ना ही किसी को अपशब्द निकालें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand
Topics mentioned in this article