Hariyali Teej date : हरियाली तीज, जिसे तीज के नाम से भी जाना जाता है, भारत के कई हिस्सों में महिलाओं का एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है. खासकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा राज्यों में इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह आमतौर पर मानसून के मौसम के दौरान श्रावण (जुलाई-अगस्त) के महीने में पड़ता है. इस बार हरियाली तीज का महापर्व शनिवार, 19 अगस्त 2023 के दिन पड़ रहा है. ऐसे में हम आपको बताते है हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त और पूजा का तरीका.
हरियाली तीज का महत्व
हरियाली तीज महिलाओं के बीच प्रेम, भक्ति और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देती है. यह विवाहित महिलाओं के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने, सुंदर कपड़े पहनने और मानसून के मौसम का जश्न मनाने का एक दिन है. इस महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं और भोलेनाथ के परिवार की पूजा अर्चना करती हैं.
हरियाली तीज 2023 शुभ मुहूर्त और व्रत का समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हरियाली तीज की तिथि 18 अगस्त 2023 को रात 8:02 से शुरू हो जाएगी और यह अगले दिन 19 अगस्त 2023 को रात को 10:19 बजे तक रहेगी. ऐसे में महिलाएं 19 अगस्त को सुबह हरियाली तीज का व्रत रख सकती हैं. हरियाली तीज पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7:47 बजे से लेकर सुबह 9:22 तक रहेगा. इसके अलावा शाम को 6:52 बजे से लेकर 7:45 बजे तक भी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त है. इस दौरान भगवान शंकर और माता पार्वती का श्रृंगार कर उन्हें फल, मिठाई, फूल, अर्पित करने चाहिए.
हरियाली तीज पर क्या करें
हरियाली तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के अलावा नए और हरे रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व होता है. इस दिन हाथों में मेहंदी लगाई जाती है, हरे रंग की चूड़ियां पहनी जाती है और हरियाली तीज के दिन झूला भी झूला जाता है. महिलाएं फूल पत्तियों से सजे हुए झूले पर बैठकर मानसून का लुत्फ उठाती है और पारंपरिक गाने और डांस करती हैं. हरियाली तीज पर खाने-पीने का भी विशेष महत्व होता है, इस दिन घेवर, मालपुआ, खीर जैसी मिठाइयां जरूर बनाई जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हुमा कुरैशी तरला दलाल की बनाई गई लजीज डिश पर क्या बोलीं, यहां देखिए