साल 2025 में कब मनाई जाएगी शारदीय और चैत्र नवरात्रि, यहां जान‍िए तारीख और मुहूर्त

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है और शारदीय और चैत्र नवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है, ऐसे में नया साल शुरू होते से अगर आप जानना चाहते हैं कि कब शारदीय और चैत्र नवरात्रि मनाई जाएगी तो आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है.

Navratri 2025: वैसे तो हिंदू धर्म में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं जो माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन माह में आती है, इसमें से दो प्रकट और दो गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) होती हैं. प्रकट नवरात्रि (Prakat Navratri) में व्रत पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है, इस दौरान दुर्गा मां (Maa Durga) के नौ रूपों की उपासना की जाती है और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग व्रत आदि संकल्प भी लेते हैं. ऐसे में 2025 की शुरुआत हो गई है और अगर आप जानना चाहते हैं कि साल 2025 में प्रकट नवरात्रि यानी कि चैत्र और शारदीय नवरात्रि कब से कब तक होगी तो चलिए जानें- 

साल 2025 में कब रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, जानिए यहां

साल 2025 में कब है चैत्र नवरात्रि 

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी कि 29 मार्च को शाम 4:27 पर शुरू होगी और 30 मार्च को दोपहर 12:49 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी. वहीं, राम नवमी का पावन त्योहार 7 अप्रैल को मनाया जाएगा. कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:23 से लेकर सुबह 10:22 तक रहेगा. आप अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करना चाहते हैं तो इसके लिए 30 मार्च को दोपहर 12:10 पर मुहूर्त है. 

Advertisement

साल 2025 में कब मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि 

हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, इस दौरान जगह-जगह दुर्गा मां की प्रतिमा विराजित की जाती है. जो आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है, इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर को रात को 1:23 से होगी और इसका समापन 23 सितंबर को रात 2:55 पर होगा, ऐसे में उदया तिथि के अनुसार नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को होगी और इसका समापन 2 अक्टूबर 2025 को होगा. शारदीय नवरात्रि 2025 के लिए घट स्थापना का मुहूर्त 22 सितंबर को 6:09 से लेकर 8:06 तक रहेगा, अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करने के लिए 11:49 से लेकर 12:38 तक मुहूर्त है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Badass Ravi Kumar Review: 70, 80 के दशक के Cinema का तड़का जमेगा दर्शकों को? | NDTV India
Topics mentioned in this article