बसंत पंचमी पर इन 9 उपाय में से एक भी कर ल‍िया तो परीक्षा और प्‍यार में म‍िलेगी अपार सफलता

Basant Panchami 2025 Upay in Hindi : ये भी मान्यता है कि इस दिन शिक्षा और प्रेम से जुड़े ये खास उपाय कर आप दोनों ही क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. फिर वो चाहें किसी परीक्षा में सफलता हासिल करने की बात हो या फिर जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनाए रखने की बात हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Basant Panchami 2025 Upay : बसंत पंचमी पर करें यह उपाय, हर इच्‍छा होगी पूरी.

Basant Panchami 2025: हिंदू धर्म में बहुत पूजनीय माना जाने वाला दिन बसंत पंचमी, कई मायनों में बहुत अनूठा दिन भी है. ये दिन बहुत से लोग विद्या की देवी सरस्वती (Maa Sarswati) को समर्पित मानते हैं और इसे शिक्षा और ज्ञान के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके साथ ही ये दिन प्रेम के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कामदेव और देवी रति का भी पूजन होता है. इसलिए इस दिन को अनूठा कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. ये भी मान्यता है कि इस दिन शिक्षा (Education) और प्रेम से जुड़े ये खास उपाय कर आप दोनों ही क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. फिर वो चाहें किसी परीक्षा में सफलता हासिल करने की बात हो या फिर जीवन साथी (Life Partner) के साथ संबंध मधुर बनाए रखने की बात हो. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास उपाय जो बसंत पंचमी पर किए जा सकते हैं. 

सभी को भेजिए बसंत पंचमी की शुभकामनाएं, मां सरस्वती बरसाएंगी कृपा

बसंत पंचमी पर करें ये आसान से उपाय |  Things To Do On Basant Panchami 

पढ़ाई में सफलता के लिए

अपने बच्चों की पढ़ाई में सफलता, हर माता पिता का सपना होता है. बसंत पंचमी पर यूं भी माता सरस्वती का पूजन होता ही है. इस दिन ये उपाय करने से बच्चे को सफलता मिल सकती है. माना जाता है कि इस दिन अनार की कलम या सोने की सलाई को शहद में डुबोकर बच्चे की जीभ पर 'ऐं' अक्षर लिखना चाहिए. इससे बच्चा पढ़ाई में सफलता हासिल करता है.   

पसंदीदा व्यक्ति को आकर्षित करने के लिए
माता सरस्वती के पूजन के साथ साथ बसंत पंचमी को प्रेम के दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. माना जाता है कि आप किसी व्यक्ति से प्रेम करते हैं और उसे अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो बसंत पंचमी उसके लिए उपयुक्त दिन है. इस दिन आप पीले रंग का फूल हाथों में रखें और कामदेव का विशेष मंत्र पढ़ें. ये मंत्र है, "ऊं नमो भगवते कामदेवाय, यस्य यस्य दृश्यो भवामि, यश्च यश्च मम मुखम पछ्यति तत मोहयतु स्वाहा." इस मंत्र के जाप के बाद पीले रंग के पुष्प को होली के दिन तक संभाल कर रखें. होली के दिन इस फूल को जल में प्रवाहित करे दें. 

मैरिड लाइफ को सुखी बनाए रखने के लिए

मैरिड लाइफ में प्यार बनाए रखने के लिए इस दिन इस दिन भगवान कामदेव और देवी रति की पूजा करें और उन्हें पुष्प अर्पित करें. 
इसके अलावा आप एक और उपाय कर सकते हैं. उसे करने के लिए पीले वस्त्र धारण करें और उसके बाद पीले कपड़े पहनकर इस मंत्र का 108 बार जाप करें. ये मंत्र है "ॐ कामदेवाय: विदमहे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग: प्रचोदयात."

जीवनसाथी को मनाने के लिए 

अगर आपका पार्टनर आपसे बार बार रूठ जाता है या नाराज है तो उसे मनाने के लिए भी इस दिन उपाय कर सकते हैं. आप एक सफेद कागज पर सिंदूर से 'क्लीं' लिखें और इसे अपने जीवनसाथी की अलमारी में रख दें. जब जीवनसाथी मान जाए तो इस पर्ची को बहते जल में प्रवाहित कर दें.  

पढ़ाई की शुभ शुरुआत

बच्चों की पढ़ाई शुरू कराने के लिए भी ये दिन बहुत अहम माना जाता है. इस दिन आप बच्चे के हाथ से काली स्लेट पर कुछ लिखवाएं. इसे 'अक्षराम्भ' कहा जाता है और यह पढ़ाई की अच्छी शुरुआत मानी जाती है.  

Advertisement

हायर एजुकेशन में कामयाबी के लिए

बच्चों की पढ़ाई से जुड़े इस दिन पर मां सरस्वती से हायर एजुकेशन के लिए भी कामयाबी मांगी जा सकती है. माना जाता है कि मां सरस्वती के खास मंत्र का 108 बार जाप करने से ये सफलता मिल सकती है. ये मंत्र है "ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः". इसके साथ ही विद्या यंत्र को धारण भी करें. 

वशीकरण के लिए

वैसे तो बसंत पंचमी अध्ययन और प्रेम का दिन है. लेकिन इस दिन कई लोग वशीकरण की क्रिया भी करते हैं. माना जाता है कि किसी व्यक्ति को अपने वश में करना हो तो वशीकरण मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए. ये मंत्र है "ॐ नमः काम-देवाय. सकल जन सर्वजनान् मम् दर्शने उत्कण्ठितं कुरु कुरु, दक्ष इक्षु धर कुसुम-वाणेन हन हन स्वाहा."

Advertisement

कॉम्पिटेटिव एग्जाम में तैयारी के लिए

जो लोग किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वो ये खास उपाय कर सकते हैं. एक कलम लें, उस पर हल्दी और चावल का टीका लगाकर पूजा करें. बाद में इसी कलम से लिखें. इससे परीक्षा में सफलता मिलेगी.  

योग्य जीवन साथी के लिए

योग्य जीवन साथी की कामना करने के लिए भी ये दिन उत्तम माना जाता है. इस दिन ‘क्लीं' मंत्र का जाप करें और दही मिले धान के लावे यानी कि लाई से हवन करें.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stray Dogs से जुड़े SC के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में Jaya Bhattacharya ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article