लड्‌डू गोपाल को भूलकर भी किन चीजों का भोग नहीं लगाना चाहिए, जान लें उन चीजों की पूरी लिस्ट

How to impress laddu gopal : श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को बहुत से भक्त तरह तरह की चीजों का भोग लगाते हैं लेकिन कुछ चीजों का भोग भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
how to make laddu gopal happy : मान्यता है कि जामुन लड्‌डू गोपाल को प्रिय नहीं हैं.

Laddu Gopal Bhog: भगवान श्रीकृष्ण के लड्‌डू गोपाल स्वरूप की सेवा और पूजा से भ्रक्तों को परम प्रसन्नता प्राप्त होती है. उन्हें समय से जगाने और सुलाने से लेकर समय समय पर भोग (Bhog) भी लगाते हैं. भक्त प्रतिदिन लड्‌डू गोपाल (Laddu Gopal) की पूजा के साथ साथ चार बार भोग भी लगाते हैं. श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को बहुत से भक्त तरह तरह की चीजों का भोग लगाते हैं लेकिन कुछ चीजों का भोग नहीं लगाना चाहिए. तो अगर आपके घर पर लड्डू गोपाल है और आप उनकी पूजा कर उन्हें भोग लगाते हैं तो बात का खास ध्यान रखें. यह जानना बहुत जरूरी है कि लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग नहीं लगाया जाना चाहिए.आइए जानते हैं लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए.

कुछ चीजें हैं वर्जित
लड्‌डू गोपाल की सेवा करने वाले भक्त घर में भोजन तैयार होने पर सबसे पहले लड्‌डू गोपाल को भोग लगाते हैं. लेकिन अगर भोजन में प्याज व लहसुन का उपयोग किया गया हो तो उस भोजन से लड्‌डू गोपाल को भोग नहीं लगाना चाहिए. भोग लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जो भी चीज आप प्रसाद में चढ़ा रहे हैं उनमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल न किया गया हो. 
 


 जामुन का भोग नहीं
लड्‌डू गोपाल को मौसमी फलों का भोग लगाया जाता हे लेकिन कुछ फल भोग में चढ़ाने की मनाही होती है. लड्‌डू गोपाल को भूलकर भी जामुन का भोग नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि जामुन लड्‌डू गोपाल को प्रिय नहीं है और इससे उनके नाराज होने का भय रहता है. तो लड्डू गोपाल को फल का भोग चढ़ाते वक्त इस बात का ख्याल रखना जरूरी है. 

Advertisement

तामसिक से रहे दूर
लड्‌डू गोपाल को भूल कर भी तामसिक चीजों का भोग नहीं लगाना चाहिए. इनमें अंडे, मांस मछली जैसी चीजें शामिल है और इनसे भोग लगाने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

इनका लगाएं भोग
लड्‌डू गोपाल को उनकी प्रिय चीजों माखन मिश्री, लड्‌डू, खीर, हलवे का भोग लगाना चाहिए. रात के समय उन्हें दूध का भोग भी लगाया जा सकता है. इन चीजों के भोग से लड्‌डू गोपाल अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amravati में Navneet Rana पर हमला, सभा में फेंकी गई कुर्सियां, सुरक्षा गार्डों ने बचाया | NDTV India