Mahashivratri पूजा मुहूर्त, वाहन खरीदने और गृह प्रवेश के बारे में जानें यहां...

Mahashivratri 2023 : कुंआरी लड़कियों में महाशिवरात्रि का उपवास ज्यादा प्रचलित है. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि यह व्रत करने से मनचाहा वर मिलता है. वहीं, सुहागिन औरतें यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिंदू पंचांग के अनुसार Mahashivratri का व्रत 18 फरवरी को रात 8 बजकर 03 मिनट पर शुरू होगा

Mahashivratri pooja vidhi : महाशिवरात्रि के पर्व को बस एक दिन बाकी है. ऐसे में शिव मंदिरों में साफ सफाई शुरू हो गई है. क्योंकि कल सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो जाएंगी. आपको बता दें कि शिवरात्रि का व्रत हर आयु वर्ग के लोग रखते हैं. लेकिन कुंआरी लड़कियों में यह उपवास ज्यादा प्रचलित है. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि यह व्रत करने से मनचाहा वर मिलता है. वहीं, सुहागिन औरतें यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए करती हैं.

महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त एवं अन्य जानकारी

  • 18 फरवरी को आप यह पर्व धूमधाम के साथ भारत में मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत 18 फरवरी को रात 8 बजकर 03 मिनट पर शुरू होगा जो अगले दिन यानी 19 फरवरी को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक होगा. हालांकि महाशिवरात्रि निशिता काल में की जाती है इसलिए 18 फरवरी को ही मनाना ठीक है.

महाशिवरात्रि पर गृह प्रवेश मुहूर्त- दिन में 2 बजे से 3 बजकर 24 मिनट तक लाभ चौघड़िया में गृह प्रवेश करें. इस मुहूर्त में प्रवेश करने से घर में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की आएगी. आप चाहें तो 22 फरवरी को भी घर में प्रवेश कर सकते हैं.

पूजा करने का सही समय- आपको बता दें कि महाशिवरात्रि को 8 बजकर 3 मिनट से चतुर्दशी तिथि शुरू हो रही है. शिवरात्रि के दिन शिव भक्तों को 8 बजकर 22 मिनट से 9 बजकर 46 मिनट पर अभिषेक कर सकते हैं. शिवरात्रि के दिन आप 4 प्रहर की पूजा करेंगे तो ज्यादा लाभकारी होगा. आपको बता दें कि शिवरात्रि के दिन अगर आप रात में पूजा करते हैं तो अच्छा होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Florida में 42% वोटों की गिनती पूरी, Donald Trump को 52%, Kamala Harris को 47% वोट