Weekly rashifal : यहां जानिए कैसा बीतेगा कन्या राशि का यह सप्ताह और कौन सा रंग और तारीख होगा शुभ

Virgo rashifal 2023 : आज हम आपको कन्या राशि (virgo rashifal 2023) के बारे में बताएंगे उनका आने वाला सप्ताह कैसा बितेगा. ताकि उस हिसाब से वो अपनी योजनाएं बना सकें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanya rashifal : व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो यह सप्ताह अच्छा बितेगा.

Today horoscope : ग्रह नक्षत्रों का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की बदलती चाल आपके जीवन को पूर्ण रूप से प्रभावित करती है. ज्योतिष शास्त्र (astrology tips) में ग्रह नक्षत्रों को विशेष महत्व दिया गया है. ऐसे में आज हम आपको कन्या राशि (virgo rashifal 2023) के बारे में बताएंगे उनका आने वाला सप्ताह कैसा बितेगा. ताकि उस हिसाब से वो अपनी योजनाएं बना सकें. तो चलिए जानते हैं कन्या राशि (Kanya rashifal 2023) के सप्ताह के बारे में.

कन्या राशि का सप्ताह कैसा बितेगा | Weekly rashifal 2023

- करियर के लिहाज से कन्या राशि वालों को अच्छा फल प्राप्त होगा. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. अगर आप कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो उसका परिणाम अच्छा होगा.

- व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो यह सप्ताह अच्छा बितेगा. जो लोग शादी करना चाहते हैं उनके लिए यह समय अच्छा साबित होगा. वहीं, प्रेमी लोग अपने साथी से फीलिंग को साझा करेंगे.

- परिवार के लिहाज से ये सप्ताह अच्छा होगा. जो निर्णय आपने पहले लिया हुआ था उसके परिणाम अच्छे देखने को मिलेंगे. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिलेगा.

- इस राशि के लोगों के लिए बुधवार, शनिवार का दिन अच्छा होगा. और रंग की बात करें तो हरा और नीला शुभ है. जबकि तारीख में 18 और 21 अच्छी होगी.

- जिन जातकों की जन्म पत्रिका में चन्द्रमा कन्या राशि में स्थित होता है, उनकी  राशि कन्या होती है. इस राशि के स्वामी बुध होते हैं. बुध स्वामी होने के नाते इनकी जातकों का स्वभाव बहुत चंचल होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article