Vrat & Festival in April 2021: नवरात्रि से शीतला अष्टमी तक, अप्रैल में पड़ेंगे ये अहम व्रत-त्योहार

Vrat & Festival in April: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की तरह इस महीने में भी कई अहम व्रत- त्योहार पड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Vrat & Festival in April 2021: अप्रैल में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार
नई दिल्ली:

Vrat & Festival in April 2021: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. हिंदू धर्म के अनुसार, ये महीना पावन और शुभ माना जाता है. वहीं, हर महीने की तरह इस महीने में भी कई अहम व्रत- त्योहार पड़ने वाले हैं. इस माह में चैत्र नवरात्रि, शीतला अष्टमी, बैसाखी, पापमोचनी एकादशी, प्रदोष व्रत आदि प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ेंगे. आइए आपको बताते हैं कि अप्रैल 2021 के महीने में किस दिन मनाया जाएगा कौन सा महत्वपूर्ण त्योहार.


अप्रैल 2021: ये है व्रत एवं त्योहारों की सूची

02 अप्रैल 2021: गुड फ्राइडे, रंग पंचमी

04 अप्रैल 2021: शीतला अष्टमी

07 अप्रैल 2021: पापमोचिनी एकादशी

09 अप्रैल 2021: प्रदोष व्रत

10 अप्रैल 2021: मासिक शिवरात्रि

12 अप्रैल 2021: सोमवती अमावस्या

13 अप्रैल 2021:  घटस्थापना, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, गुड़ी पड़वा

14 अप्रैल 2021: वैसाखी

15 अप्रैल 2021: गौरी पूजा , गणगौर पूजा

16 अप्रैल 2021: विनायक चतुर्थी

21 अप्रैल 2021: राम नवमी

23 अप्रैल 2021: कामदा एकादशी

26 अप्रैल 2021: चैत्र पूर्णिमा

27 अप्रैल 2021: हनुमान जयंती

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article