Vivah Panchami 2024: कब मनाई जाएगी विवाह पंचमी, जानिए पूजा का मुहूर्त और शुभ योग

Vivah Panchami Date: मार्गशीर्ष माह में विवाह पंचमी मनाई जाती है. यहां जानिए इस साल किस दिन विवाह पंचमी पड़ रही है और किस मुहूर्त में की जा सकती है विवाह पंचमी की पूजा.          

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vivah Panhcami Kab Hai: हिंदू धर्म में विवाह पंचमी का विशेष महत्व है.                           

Vivah Panchami 2024: हर साल मार्गशीर्ष माह में विवाह पंचमी मनाई जाती है. मार्गशीर्ष माह को अगहन मास भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस माह पड़ने वाले त्योहार बेहद खास होते हैं. इसी महीने में विवाह पंचमी मनाई जाती है. मान्यतानुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर ही भगवान श्रीराम और माता सीता विवाह के पावन बंधन में बंधे थे और तभी से हर साल इस दिन को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. यहां जानिए इस साल विवाह पंचमी दिसंबर माह में किस तिथि पर मनाई जा रही है, इस दिन कौनसे शुभ योग (Shubh Yog) बनने जा रहे हैं और किस शुभ मुहूर्त में विवाह पंचमी की पूजा संपन्न की जा सकती है. 

दिसंबर में विवाह पंचमी से लेकर मोक्षदा एकादशी तक पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

विवाह पंचमी कब है | Vivah Panchami Date 

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 5 सितंबर, गुरुवार के दिन दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 6 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए विवाह पंचमी 6 दिसंबर के दिन मनाई जाएगी और इसी दिन भगवान श्रीराम और माता सीता की विधि-विधान से पूजा (Vivah Panchami Puja) होगी. 

विवाह पंचमी पर बन रहे हैं शुभ योग 

इस साल विवाह पंचमी पर 2 शुभ योग बनने जा रहे हैं. इस दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजकर 18 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहा है और इसके बाद शाम 5 बजकर 18 मिनट से अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 1 मिनट तक रवि योग रहेगा. इन योगों को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन ध्रुव योग और अभिजीत मुहूर्त भी पड़ेंगे. 

Advertisement
पूजा का शुभ मुहूर्त 

विवाह पंचमी पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर सुबह 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में विवाह पंचमी की पूजा की जा सकती है. इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 56 मिनट से दोपहर 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. यह मुहूर्त भी पूजा के लिए शुभ (Shubh Muhurt) है. 

Advertisement
विवाह पंचमी पर नहीं किया जाता विवाह 

माना जाता है कि विवाह पंचमी के दिन विवाह नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान श्रीराम और माता सीता का वैवाहिक जीवन कष्टों से बीता था. इसलिए इस दिन विवाह करने से परहेज के लिए कहा जाता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer Dargah के नीचे मंदिर होने के दावे पर याचिका दायर, कोर्ट ने जारी किए नोटिस | Khabron Ki Khabar