Vinayak Chaturthi Vrat Katha: विनायक चतुर्थी व्रत की कथा, जानिए क्या है इसकी महिमा

Vinayak Chaturthi Vrat Katha: वैशाख शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी 4 अप्रैल यानी आज है. विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की विधिवत पूजा करना अत्यंत मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Vinayak Chaturthi Vrat Katha: वैशाख शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी 4 अप्रैल यानी आज है.

Vinayak Chaturthi Vrat Katha: विनायक चतुर्थी व्रत (Vinayak Chaturthi Vrat) भगवान गणेश (Lord Ganesha) को समर्पित माना जाता है. यह व्रत प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन रखा जाता है. इस व्रत के दौरान भगवान गणेश (Lord Ganesha)  की विधिवत पूजा की जाती है. वैशाख (Vaishakh) शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी 4 अप्रैल यानी आज है. विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) पर भगवान गणेश की विधिवत पूजा करना अत्यंत मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Puja Vidhi) से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है. चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी व्रत की कथा. 

विनायक चतुर्थी व्रत कथा (Vinayak Chaturthi Vrat Katha)

किसी समय नर्मदा नदी के तट पर माता पार्वती और भगवान शिव चौपड़ खेल का आनंद ले रहे थे. खेल में निर्णायक की भूमिका के लिए भगवान शिव ने मिट्टी का एक पुतला बनाया और उसमें प्राण डालकर जीवित कर दिया. भगवान शिव ने उस बालक को आदेश दिया कि वह विजेता का फैसला करेगा. माता पार्वती और शिव खेल में व्यस्त हो गए. माता पार्वती और भगवान शिव के बीच में तीन बार चौपड़ का खेल हुआ. जिसमें माता पार्वती जीत गईं, लेकिन बालक ने भगवान शिव को विजेता घोषित कर दिया. बालक के फैसले पर माता पार्वती बहुत क्रोधित हुईं और उन्होंने बालक को श्राप दे दिया. जिसके बाद बालक ने माता पार्वती से क्षमा मांगते हुए कहा कि भूववश हो गया. जिस पर माता पार्वती ने कहा कि दिया हुआ श्राप वापस नहीं होगा. हालांकि मााता पार्वती ने बालक को श्राप से मुक्ति के उपाय बताए. बालक द्वारा माता पर्वती से श्राप से मुक्ति का उपाय पूछने पर उन्होंने कहा कि भगावन गणेश की पूजा के लिए नागकन्याएं आएंगी. तब उनके कहे अनुसार व्रत करना होगा. जिसके बाद श्राप से मुक्ति मिल जाएगी. 

ऐसे मिली बालक को श्राप से मुक्ति


वह बालक कई वर्षों तक श्राप से जूझता रहा. एक दिन भगवान गणेश की पूजा करने के लिए नागकन्याएं आईं जिनसे बालक ने गणेश व्रत की विधि पूछी और सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा करने लगा. कहते हैं कि बालक की भक्ति को देखकर भगवान गणेश ने उसे दर्शन दिया और उससे वरदान मांगने के लिए कहा. भगवान गणेश के आशीर्वाद से वह बालक श्राप से मुक्त हो गया. जिसके बाद वह बालक माता पार्वती और शिव से मिलने के लिए कैलाश पर्वत पर पहुंचा. 

Advertisement

विनायक चतुर्थी व्रत की क्या है महिमा?

कहते हैं कि जब बालक भगवान शिव से मिलने कैलाश पर्वत पर पहुंचा तो भगवान शिव ने भी 21 दिनों तक गणेश व्रत किया. जिसके बाद माता पार्वती की शिव  के प्रति नाराजगी दूर हो गई. भगवान शिव में माता पार्वती को गणेश व्रत की विधि और उसकी महिमा के बारे में बताया. 

Advertisement

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: उग्र भीड़ ने कैसे और कहां से किया Police पर हमला, देखें Ground Report