यहां जानें Vinayak Chaturthi की पूजा विधि शुभ मुहूर्त और पूजा के सामानों की पूरी लिस्ट

Ganesh chaturthi 2023 : मार्च माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि आज यानी 25 मार्च को है तो चलिए जान लेते हैं विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन में लगने वालों की सामानों की लिस्ट ताकि आप विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना संपन्न करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जो लोग विनायक Chaturthi का व्रत रखते हैं वे इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-शौच आदि कर्म से निवृत हो जाएं.

Vinayak Chaturthi march 2023 : हर महीने की शुक्ल पक्ष को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इनकी पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. ऐसे में मार्च माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि आज यानी 25 मार्च को है तो चलिए जान लेते हैं विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन में लगने वालों की सामानों की लिस्ट ताकि आप विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना संपन्न करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.

विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त | shubh muhurat of vinayak chaturthi

शुक्ल चतुर्थी 24 मार्च को 04 बजकर 59 मिनट पी एम से शुरू होकर अगले दिन यानी 25 मार्च को 04 बजकर 23 मिनट पीएम तक रहेगी. 

विनायक चतुर्थी पूजा विधि | vinayak chaturthi puja vidhi

जो लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखते हैं वे इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-शौच आदि कर्म से निवृत हो जाएं. इसके बाद स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करके सबसे पहले उगते हुए भगवान भास्कर को जल अर्पित करें. इस दिन भगवान सूर्य को जल देने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना उत्तम रहता है. विनायक चतुर्थी के दिन मंदिर में भगवान गणेश के निमित्त एक जटा वाला नारियल जरूर लेकर जाएं. इसके साथ ही गणपति को अर्पित करने के लिए मोदक भी ले जाएं. भगवान गणपति को दूर्वा और गुलाब से पुष्प अर्पित करें और ओम् गं गणपतये नमः का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें. भगवान को धूप, दीप भी अर्पित करें. पूजन के अंत में आरती जरूर करें. 

Advertisement

विनायक चतुर्थी सामग्री लिस्ट

भगवान गणेश का चित्र, लाल कपड़ा आसन के लिए, जनेऊ, कलश, नारियल, गंगाजल, पंचामृत, पंचमेवा, रोली और मौली लाल.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan Shia Sunni Riots Update: 200 से ज्यादा मौतों के बाद शिया-सुन्नियों के बीच हुई ये डील
Topics mentioned in this article