Vinayak Chaturthi: साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) आज (22 दिसंबर, बुधवार) है. अब कुछ दिनों में नए साल 2022 की शुरूआत हो जाएगी, जिसमें गणेश जयंती (Ganesh Jayanti) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. बता दें कि बुधवार का दिन और चतुर्थी की तिथि गणेश जी को समर्पित है. आज के दिन भगवान गौरी गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार, ऐसा संयोग विशेष होता है और गणेश जी की पूजा के लिए इस संयोग को अति उत्तम माना गया है.
बता दें कि गणेश जयंती भगवान गणपति महाराज के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. इसी तरह गणेश चतुर्थी लगभग 10 दिनों का उत्सव होता है, जो महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है. इस दिन बड़े ही धूमधाम से बप्पा का घर-घर और तमाम छोटी-बड़ी झांकियों में स्वागत किया जाता है. घर-घर में बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और बड़ी ही विधि-विधान से पूजा-पाठ किया जाता है, जिसके 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की विदाई की जाती है यानि उनका जल में विसर्जन किया जाता है. आइए जानते हैं कि नए साल 2022 में विनायक चतुर्थी का व्रत कब-कब है.
साल 2022 में विनायक चतुर्थी व्रत और शुभ मुहूर्त | Vinayak Chaturthi Vrat And Shubh Muhurat
06 जनवरी, गुरुवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:25 बजे से दोपहर 12:29 बजे तक.
04 फरवरी, शुक्रवार- गणेश जयंती और विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:30 बजे से दोपहर 01:41 बजे तक.
06 मार्च, रविवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:22 बजे से दोपहर 01:43 बजे तक.
05 अप्रैल, मंगलवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:09 बजे से दोपहर 01:39 बजे तक.
03 जून, शुक्रवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 10:56 बजे से दोपहर 01:43 बजे तक.
03 जुलाई, रविवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:02 बजे से दोपहर 01:49 बजे तक.
01 अगस्त, सोमवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:06 बजे से दोपहर 01:48 बजे तक.
31 अगस्त, बुधवार- गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:05 बजे से दोपहर 01:38 बजे तक.
29 सितंबर, गुरुवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:00 बजे दोपहर 01:23 बजे तक.
28 अक्टूबर, शुक्रवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 10:58 बजे से दोपहर 01:12 बजे तक.
27 नवंबर, रविवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:06 बजे से दोपहर 01:12 बजे तक.
26 दिसंबर, सोमवार- विनायक चतुर्थी.
पूजा मुहूर्त- दिन में 11:20 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत